हाइलाइट्स
एशिया कप का आगाज शनिवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान मुकाबले से होगा
श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को आईपीएल का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद
दुबई. श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे शनिवार से शुरू होने वाले एशिया कप में वैसा ही क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते ,हैं जैसा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेला था. इस साल आईपीएल में राजपक्षे ने पंजाब किंग्स के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और अपने पावर हिटिंग कौशल से कुछ प्रभावित करने वाली आक्रामक पारियां खेली थीं. राजपक्षे ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि आईपीएल में खेलने का अनुभव मेरे लिये टीम में अच्छी ऊर्जा लाएगा. अपनी इसी पावर हिटिंग क्षमता के कारण राजपक्षे को हाल ही में यूएई की इंटरनेशनल टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है.
राजपक्षे ने कहा, ‘श्रीलंकाई टीम में वापसी में मैं काफी सकारात्मकता लेकर आया हूं क्योंकि मैंने आईपीएल में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और केजी (कागिसो रबाडा) जैसे खिलाड़ियों से काफी बातचीत की थी. मुझे नहीं लगता कि मुझे उन बातों की जानकारी देने की जरूरत है, लेकिन इनसे बातचीत के बाद मैं काफी सकारात्मक महसूस कर रहा हूं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि श्रीलंकाई टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आ उसी तरह का क्रिकेट खेल सकती है.
राजपक्षे ने आईपीएल में 206 रन बनाए थे
पंजाब किंग्स के लिये 30 वर्षीय राजपक्षे ने 159.68 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाये थे. श्रीलंकाई टीम शनिवार को एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इसी ग्रुप में बांग्लादेश भी है. ऐसे में श्रीलंका के लिए राह आसान नहीं होगी. हालांकि, कोच क्रिस सिल्वरवुड को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कुछ महीने पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभालने वाले सिल्वरवुड ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ी खुले दिमाग के हैं और वो सीखने को लेकर तैयार हैं. एक कोच के रूप में आप किसी टीम से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
Asia Cup 2022: भारत को एक नहीं 2 बाबर चुनौती देने को तैयार, दोनों ने जड़े शतक, रिकॉर्ड डराने वाला
क्रिकेट के अलावा सिनेमा-सियासत में आजमाया हाथ…हर जगह खाई मात, एक कमजोरी से खत्म हुआ चमकता करियर
भानुका ने अब तक 21 टी20 में 134 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं. वो अर्धशतक ठोक चुके हैं. अगर ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 124 मैच में 2332 रन बनाए हैं और वो 1 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, IPL 2022, Punjab Kings, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:20 IST