Skip to content

Asia Cup: राशिद खान ने टी20 में 450 से अधिक विकेट झटके, लेकिन एशिया कप से पहले खेल में बड़ी गिरावट

Asia Cup: राशिद खान ने टी20 में 450 से अधिक विकेट झटके, लेकिन एशिया कप से पहले खेल में बड़ी गिरावट


नई दिल्ली. राशिद खान (Rashid Khan) टी20 के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं. वे दुनियाभर की लीग में खेलते हैं और ओवरऑल 450 से अधिक विकेट ले चुके हैं. 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप (Rashid Khan) में भी उन पर नजर रहेगी. अफगानिस्तान की टीम का पूरा दारोमदार इस खिलाड़ी पर रहेगा. टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ दूसरे ग्रुप में है. लेकिन 2 ही टीम को सुपर-4 में जाना है. लेकिन लेग स्पिनर राशिद के प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. अफगानिस्तान की टीम अभी आयरलैंड के दौर पर है और उसे वहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आयरलैंड की टीम टी20 सीरीज में अभी 2-1 से आगे है.

राशिद खान पहले 3 टी20 मैच में अब तक एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. 23 साल के राशिद ने पहले टी20 में 25 रन दिए. वहीं दूसरे टी20 में 27 जबकि तीसरे टी20 में 38 रन दिए. वे पहले तीनों मैच में विकेट नहीं ले सके. बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो राशिद ने 2, 9 और नाबाद 0 रन बनाए. मालूम हो कि आईपीएल 2022 में राशिद ने बल्ले से कई मैचों में आक्रामक प्रदर्शन किया था. इस कारण टीम टी20 लीग के 15वें सीजन का खिताब जीतने में सफल रही थी.

टी20 इंटरनेशनल में 100 से अधिक विकेट
राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया. वे 64 मैच में 14 की औसत से 109 विकेट ले चुके हैं. 3 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 4 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है. इकोनॉमी 6.19 की है. वे 198 रन भी बना चुके हैं. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 340 मैच में 18 की औसत से 466 विकेट अपने नाम किए हैं. 17 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 9 बार 4 और 5 बार 5 विकेट लिया है. इकोनाॅमी 6.38 की है.

Asia Cup 2022: भारत ने 250 रन के अलावा 10 विकेट से भी जीता मुकाबला, पढ़िए एशिया कप का रोमांच

राशिद खान ने 5 टेस्ट में 34 और 83 वनडे में 158 विकेट लिए हैं. वनडे में 18 रन देकर 7 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. 5 बार 4 और 4 बार 5 विकेट लिए हैं. वे वनडे में 21 की औसत से 1114 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 60 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइर रेट 106 का है.

Tags: Afghanistan, Ireland, Rashid khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *