हाइलाइट्स
केएल राहुल ने कहा- पाकिस्तान से लेना चाहते हैं बदला
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी हार
नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2022) को लेकर टीम इंडिया तैयारी में जुटी हुई है. टी20 टूर्नामेंट कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की तैयारियों से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म तक को लेकर बात रखी. राहुल आईपीएल 2022 के बाद पहली बार कोई टी20 का मुकाबला खेलेंगे. भारतीय टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में 28 अगस्त को पाकिस्तान से (IND vs PAK) से भिड़ेगी. पिछले साल दुबई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. अब 10 महीने बाद दाेनों टीमें एक-बार फिर इसी मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं.
केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जब मैं 2 महीने तक चोटिल होने के कारण घर पर था, तो मैं विराट कोहली को टीवी पर देख रहा था. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं. उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं, वह उसे हासिल नहीं कर पाए हैं. मुझे यकीन है कि वह देश के लिए अभी भी मैच जीतना चाहते हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने ऐसा ही किया है. कोहली ने पिछले साल वर्ल्ड कप के मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.
बाहर के लोगों से प्रभावित नहीं होते
केएल राहुल ने कहा कि हम कोहली को लेकर बाहर की टिप्पणियों को अधिक महत्व नहीं देते. यह वास्तव में एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है. विशेष रूप से विराट जैसा वर्ल्ड क्लाास खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं, उससे प्रभावित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कोहली को थोड़ा ब्रेक मिला और इस दौरान उन्होंने अपने पर काम किया होगा. मालूम हो कि वे 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं.
ENG vs SA: बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक, इंग्लैंड को मिली 200 से अधिक रन की बढ़त
केएल राहुल ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि हम हमेशा इस मैच को लेकर उत्सुक रहते हैं. हम एक-दूसरे के खिलाफ अधिक नहीं खेलते हैं. इस कारण सभी इसका इंतजार करते हैं. पिछले साल हम जीत नहीं सके थे. हमारे लिए बदला चुकता करने का बड़ा मौका होगा. हम इस मुकाबले के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम नई सोच और नए रवैए के साथ खेल रही है. हम आगे भी इसी सोच के साथ उतरेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, KL Rahul, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 22:28 IST