Skip to content

Asia Cup 2022: केएल राहुल ने कहा- विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच…

IND vs ZIM 2nd ODI Match Preview: केएल राहुल दूसरे वनडे में पहले करना चाहेंगे बल्लेबाजी, दिलचस्प है वजह


नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2022) को लेकर टीम इंडिया तैयारी में जुटी हुई है. टी20 टूर्नामेंट कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की तैयारियों से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म तक को लेकर बात रखी. राहुल आईपीएल 2022 के बाद पहली बार कोई टी20 का मुकाबला खेलेंगे. भारतीय टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में 28 अगस्त को पाकिस्तान से (IND vs PAK) से भिड़ेगी. पिछले साल दुबई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. अब 10 महीने बाद दाेनों टीमें एक-बार फिर इसी मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं.

केएल राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जब मैं 2 महीने तक चोटिल होने के कारण घर पर था, तो मैं विराट कोहली को टीवी पर देख रहा था. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं. उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं, वह उसे हासिल नहीं कर पाए हैं. मुझे यकीन है कि वह देश के लिए अभी भी मैच जीतना चाहते हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने ऐसा ही किया है. कोहली ने पिछले साल वर्ल्ड कप के मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.

बाहर के लोगों से प्रभावित नहीं होते
केएल राहुल ने कहा कि हम कोहली को लेकर बाहर की टिप्पणियों को अधिक महत्व नहीं देते. यह वास्तव में एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है. विशेष रूप से विराट जैसा वर्ल्ड क्लाास खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं, उससे प्रभावित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कोहली को थोड़ा ब्रेक मिला और इस दौरान उन्होंने अपने पर काम किया होगा. मालूम हो कि वे 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं.

ENG vs SA: बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक, इंग्लैंड को मिली 200 से अधिक रन की बढ़त

केएल राहुल ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि हम हमेशा इस मैच को लेकर उत्सुक रहते हैं. हम एक-दूसरे के खिलाफ अधिक नहीं खेलते हैं. इस कारण सभी इसका इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम नई सोच और नए रवैए के साथ खेल रही है. हम आगे भी इसी सोच के साथ उतरेंगे.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, KL Rahul, Team india, Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *