हाइलाइट्स
तेज गेंदबाज माेहम्मद वसीम चोट के कारण हुए बाहर
उनकी जगह हसन अली को टीम में मिला मौका
शाहीन अफरीदी भी हो चुके हैं बाहर
नई दिल्ली. पाकिस्तान को एशिया कप से पहले (Asia Cup 2022) दूसरा बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim JR) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी घुटने की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. मालूम हो कि दुबई में ट्रेनिंग के दौरान वसीम ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मेडिकल टीम की सलाह के बाद उनके एशिया कप से बाहर होने पर फैसला लिया गया. उनकी जगह हसन अली (Hasam Ali) को टीम में शामिल किया गया है.
क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, मोहम्मद वसीम बाहर हो गए हैं. 21 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान की ओर से अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 16 की औसत से 17 विकेट झटके हैं. इकोनॉमी 8 के करीब है. 40 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. मालूम हो कि एशिया कप की शुरुआत कल यानी 27 अगस्त से हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में मुकाबला होना है.
इंग्लैंड सीरीज से हो सकती है वापसी
मोहम्मद वसीम की एशिया कप के बाद घर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 7 मैचों की टी20 सीरीज से वापसी हो सकती है. उन्होंने एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था. इसी दौरान उन्हें लोअर बैक में दर्द के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया गया है. टीम के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि पाक ने 10 साल से एशिया कप का खिताब नहीं जीता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, Hasan ali, India Vs Pakistan, Pakistan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:24 IST