Skip to content

Asia Cup 2022: पाकिस्तान टीम में लौटा रफ्तार का सौदागर, आईसीसी लगा चुका है बैन, 155 किमी की है गति

Asia Cup 2022: पाकिस्तान टीम में लौटा रफ्तार का सौदागर, आईसीसी लगा चुका है बैन, 155 किमी की है गति


हाइलाइट्स

शाहीन अफरीदी चोट के कारण हो चुके हैं बाहर
मोहम्मद हसनैन पर फरवरी में लगा था बैन
अभी वे द हंड्रेड में कर रहे हैं कमाल

नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज माेहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में होने हैं. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत 28 अगस्त को दुबई में होनी है. ऐसे में वे इस बड़े मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. टी20 में 22 साल के इस तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड बेहद अच्छा है. वे हर 18वीं गेंद पर विकेट लेते हैं. पिछले दिनों उन्हें अवैध एक्शन के कारण आईसीसी की ओर से बैन कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने फिर से वापसी कर ली है.

मोहम्मद हसनैन को फरवरी में बैन किया गया था. लेकिन उन्होंने अपने एक्शन में काम किया और जून में वापसी की. वे टी20 में 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उन्होंने ऐसा किया था. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 31 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. 37 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी लगभग 8 की है.

82 टी20 मैच का अनुभव
इस तेज गेंदबाज ने अब तक ओवरऑल 82 टी20 में 100 विकेट लिए हैं. स्ट्राइक रेट 18 का है. यानी वे हर 18वीं बार गेंद पर एक विकेट लेते हैं. 2 बार 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने 8 वनडे में 12 विकेट लिए हैं. मोहम्मद हसैनन अभी इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड टीम का हिस्सा हैं. वहां उन्होंने अब तक 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी भी बेहतरीन है. एशिया कप की बात करें, तो यह 2016 के बाद पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पहले सीजन का खिताब भारतीय टीम ने जीता था.

27 अगस्त से होना है आगाज
एशिया कप 2022 क्वालिफायर की शुरुआत 20 अगस्त से हो चुकी है. इसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई के बीच 24 अगस्त तक मैच होंगे. टॉप पर रहने वाली टीम को मेन राउंड में जगह मिलेगी. मेन राउंड के मुकाबले 27 अगस्त से खेले जाएंगे. पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होना है. ग्रुप की एक अन्य टीम बांग्लादेश है. दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम को जगह मिली है. खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं श्रीलंका ने 5 बार जबकि पाकिस्तान की टीम 2 बार चैंपियन बनी है.

IND vs ZIM: गिल ने 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन ने जब ऐसा किया तब शुभमन पैदा भी नहीं हुए थे

पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रॉफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

Tags: Asia cup, Mohammad Hasnain, Pakistan, Shaheen Afridi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *