Skip to content

Asia Cup 2022: बांग्लादेश का हाल खराब, 2 मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2022: बांग्लादेश का हाल खराब, 2 मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर


हाइलाइट्स

एशिया कप 2022 से हसन महमूद और नूरुल हसन हुए बाहर
23 वर्षीय मोहम्मद नईम को टीम में मिला मौका
लिटन दास भी चोट से हो चुके हैं बाहर

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मेन मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बांग्लादेशी टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन (Nurul Hasan) चोट की वजह से पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों से पहले इन्फॉर्म बल्लेबाज लिटन दास भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

चोटिल बल्लेबाज नूरुल हसन की जगह टीम में मोहम्मद नईम को शामिल किया गया है. 23 साल के नईम ने बांग्लादेश के लिए अबतक 34 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 पारियों में 24.51 की औसत से 809 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.71 का रहा है. टी20 क्रिकेट में उनके नाम चार अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत-पाक मुकाबले में ये 5 बल्लेबाज गर्दा मचाने के लिए तैयार

एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. बांग्लादेशी टीम ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम को अपनी टीम में तकनीकी सलाहकार के तौर पर शामिल किया है.

एशिया कप 2022 के लिए अब इस प्रकार है बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मोसद्दिक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन एमोन, तस्कीन अहमद और मोहम्मद नईम.

Tags: Asia cup, Bangladesh, Bangladesh Cricketer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *