हाइलाइट्स
बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है
शाकिब पर अच्छा खेल दिखाने का होगा दबाव
दुबई. बांग्लादेश टीम के तकनीकी सलाहकार बने भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के साथ कोचिंग का अनुभव उन्हें अपनी नई जिम्मेदारी निभाने में मददगार होगा. श्रीराम आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम से जुड़े होंगे. इस 46 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ वह अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. एशिया कप में टीम को पहला मुकाबला 30 अगस्त को अफगानिस्तान से खेलना है.
श्रीधरन श्रीराम को 2016 में तत्कालीन मुख्य कोच डेरेन लेहमन के अधीन ऑस्ट्रेलिया का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2020 में आरसीबी के बल्लेबाजी और स्पिन कोच के रूप में भी काम किया था. ‘द डेली स्टार अखबार’ की खबर के मुताबिक श्रीराम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी भूमिका बहुत सरल है और मैं यहां अपने काम को लेकर बहुत स्पष्ट हूं. मुझे शायद सभी संसाधनों को एकजुट करना होगा. हमारे पास कुछ बहुत अच्छे कौशल वाले कोच हैं. मुझे भरोसा है कि वे शानदार तरीके से अपने काम को करेंगे. मुझे कप्तान, टीम निदेशक और कौशल प्रशिक्षकों के साथ काम करना है.’
खेल के दिनों को याद नहीं करता
उन्होंने कहा कि इन तीनों विभागों को एक साथ लाकर मुझे आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के टी20 क्रिकेट के अनुभव का इस्तेमाल कर रणनीति तैयार करनी है. ऐसी रणनीति जहां हम अपने संसाधनों का सही उपयोग कर सकते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं टीम का नेतृत्व कर रहा हूं. मैं सिर्फ सहयोग करने की कोशिश कर रहा हूं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9,000 से अधिक रन बनाने और एक शानदार बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले श्रीराम ने कहा कि कोचिंग के काम के दौरान वह अपने खेल के दिनों को याद नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं इस तथ्य को भूल गया कि मैं एक खिलाड़ी था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने रन बनाए हैं, क्योंकि दिन के अंत में मैं यहां अन्य लोगों की मदद करने के लिए हूं और यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मैं अतीत को याद नहीं रखता. इससे मुझे हताशा होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Bangladesh, IPL, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 18:08 IST