हाइलाइट्स
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है
कुल 6 टीमों को इसमें शामिल किया गया है
टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत कल से यूएई में होने जा रही है. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 28 अगस्त रविवार को पाकिस्तान से (IND vs PAK) भिड़ेगी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम के शानदार प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहेंगे. पिछले साल यूएई में ही हुए टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है. भारत ने जहां 7 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है, वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही बार टाइटल जीतने में सफल रही है. उसे 10 साल से एशिया कप के खिताब का इंतजार है.
यह एशिया कप का 15वां सीजन है. लेकिन अब तक भारत और पाकिस्तान कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं हुए हैं. वनडे में 2 से अधिक टीमों के टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम इंडिया 64 बार फाइनल में पहुंची है. 26 में उसे जीत मिली है, जबकि 33 में हार. 5 का कोई रिजल्ट नहीं आया. वहीं पाकिस्तान ने 57 वनडे के फाइनल खेले. 25 में उसे जीत मिली. 31 में हार जबकि एक का रिजल्ट नहीं आया.
टी20 में 4-4 फाइनल खेले
टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान दोनों ने 3 से अधिक टीमों के टूर्नामेंट के 4-4 फाइनल खेले हैं. दोनों को 2-2 में जीत मिली है. इस तरह से वनडे और टी20 फॉर्मेट को देखें तो दोनों ने मिलाकर 129 फाइनल खेले हैं. भारत ने 28 टाइटल जीते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम 27 खिताब जीतने में सफल रही. हम यहां वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि एशिया कप दोनों ही फॉर्मेट में खेला जाता है.
श्रीलंका का रिकॉर्ड है बेहतर
इस रिकॉर्ड से साफ है कि भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान से अच्छा है. लेकिन इसके बाद भी वह एशिया की सबसे सफल टीम नहीं है. श्रीलंका ने वनडे में 54 में से 29 जबकि टी20 के 4 में से 2 टूर्नामेंट जीते हैं. यानी उसने कुल 31 खिताब जीते हैं. इस तरह से उसका पलड़ा भारी है. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का टाइटल भी जीता है.
Asia Cup 2022: भारत ने अंतिम बार कब जीता था कोई बड़ा टूर्नामेंट? फैंस को याद तक नहीं होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 11 फाइनल खेले गए हैं. भारत को सिर्फ 3 में जीत मिली. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 8 फाइनल जीते हैं. टी20 में दोनों के बीच एक फाइनल खेला गया है. भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रही है. यह मैच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Pakistan, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:04 IST