हाइलाइट्स
राहुल द्रविड़ पाक मुकाबले से पहले हो जाएंगे फिट
रवि शास्त्री ने बताई अचूक दवा का नाम
भारतीय टीम एशिया कप के लिए हुई रवाना
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. आगामी टूर्नामेंट पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. टीम इंडिया भी इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य कुछ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोविड-19 के चपेट में आ गए हैं. भारतीय कोच के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम की मुश्किलें काफी बढती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का अलग ही मानना है. उनका कहना है कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.
पूर्व भारतीय कोच का मानना है कि द्रविड़ दुबई में खेले जाने वाले पाक मुकाबले से पहले ठीक हो जाएंगे. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इससे इतना फर्क पड़ेगा. मौजूदा समय में इसे कोविड-19 न कहें, यह सिर्फ फ्लू है. तीन-चार दिन में ठीक हो जाएंगे. वो जल्दी वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेइंग 11, जानें सबकुछ
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले साल कोविड था. मैं छह दिनों में ड्रेसिंग रूम में जा सकता था. मैं आपसे वादा करता हूं, अगर मैं 6-7 दिनों में ड्रेसिंग रूम में जाता और हम उस टेस्ट मैच को खेलते और ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत जाते. यह कोविड, कोविड, आप अभी कोविड के बारे में बात नहीं करते हैं. यह सिर्फ फ्लू है. कुछ पेरासिटामोल लें और वह भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे.’
बता दें भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए यूएई रवाना हो गई है. बीसीसीआई ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि द्रविड़ टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं. वह जब पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तब टीम के साथ जुड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rahul Dravid, Ravi shastri
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:31 IST