Skip to content

Asia Cup 2022: विराट कोहली की एक पारी और लोग सब भूल जाएंगे, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

Asia Cup 2022: विराट कोहली की एक पारी और लोग सब भूल जाएंगे, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?


हाइलाइट्स

विराट कोहली टी20 में 3300 से अधिक रन बना चुके हैं
आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था
भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से है

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहे हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज का बचाव करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि फिटनेस, जीत की भूख और जुनून के मामले में अभी भी उसकी कोई सानी नहीं है. वह इस जरूरी ब्रेक के बाद शानदार वापसी करेगा. एशिया कप में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत का चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ (IND vs PAK) यह पहला मुकाबला भी है.

रवि शास्त्री ने अप्रैल में कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने और जरूरी लगे, तो आईपीएल भी नहीं खेलने की सलाह दी थी. शास्त्री ने कहा, ‘मैंने हाल ही में कोहली से बात नहीं की है, लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर चेत जाते हैं. एशिया कप से पहले लिया ब्रेक उसके लिए फायदेमंद होगा, जिसमें उसने आत्ममंथन किया होगा. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है और पाकिस्तान के खिलाफ वह अर्धशतक भी बना लेगा, तो लोग सब कुछ भूल जाएंगे.’

पिछले 3 साल में अधिक मैच खेले
वसीम अकरम के साथ स्टार स्पोटर्स के कमेंट्री बॉक्स में ‘शाज एंड वाज’ के साथ लौटे शास्त्री ने कहा कि मैंने हाल ही में एक आंकड़ा देखा कि पिछले 3 साल में कोहली ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में 3 गुना मैच खेले हैं. वह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहा था, जिसका असर पड़ा होगा. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उसके जैसा फिट कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं है. वह एक मशीन है और उसके भीतर जीत की भूख और जुनून जस की तस है. हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है. उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है.

आलोचना गैर जरूरी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर जिस तरह से कोहली की आलोचना हो रही है, वह बिल्कुल गैर जरूरी है. वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है. फॉर्म अस्थायी होता है और क्लास हमेशा रहता है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उम्मीद है कि वह जल्दी वापसी करेगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करे.

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं

अभी बाबर से तुलना नहीं
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कोहली से तुलना को जल्दबाजी करार देते हुए अकरम ने कहा कि यह तुलना स्वाभाविक है और हर दौर में हुई है. इंजमाम उल हक की तुलना सचिन तेंदुलकर से, गुंडप्पा विश्वनाथ की जहीर अब्बास से और जावेद मियांदाद की सुनील गावस्कर से तुलना हुई है. उन्होंने कहा कि बाबर के पास अच्छी तकनीक है और वह तेजी से सीख रहा है. वह उस रास्ते पर है कि कोहली की तरह महान बन सकता है, लेकिन उसकी तुलना अभी जल्दबाजी है.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Ravi shastri, Team india, Virat Kohli, Wasim Akram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *