Skip to content

Asia Cup 2022: शाहिद अफरीदी ने होने वाले दामाद पर ली चुटकी, बोले- मैंने उसको मना…

Asia Cup 2022: शाहिद अफरीदी ने होने वाले दामाद पर ली चुटकी, बोले- मैंने उसको मना...


हाइलाइट्स

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है.
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा.
भारत-पाक पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थे.

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन का वक्त बचा है. पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच भारत के साथ 28 अगस्त को खेलेगा. एशिया कप के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए और उन्हें एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा है. शाहीन के बाहर होने पर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने उन पर चुटकी ली है.

शाहीन अफरीदी पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद भी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपने इस रिश्ते की पुष्टि कर चुके हैं. ऐसे में एशिया कप से बाहर होने के बाद शाहिद अफरीदी ने शाहीन को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है.

एशिया कप से पहले प्रचंड फॉर्म में बाबर आजम, आखिरी 10 वनडे में 9 बार फिफ्टी प्लस स्कोर, अमला भी पीछे छूटे

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मार इंजरी हो सकती है, आप फास्ट बॉलर हो. लेकिन बाद में एहसास हुआ कि वह भी अफरीदी ही है. इस ट्वीट के साथ ही शाहिद ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है.

शाहिद अफरीदी ट्वीट (Twitter)

अफरीदी के दामाद बनेंगे शाहीन
शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा की शादी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ होने जा रही है. यह शादी कब होगी इसकी जानकारी अभी नहीं है. शाहीन ने टी20 करियर में 40 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 47 विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान के लिए झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अपने घुटने की चोट को लेकर एशिया कप से बाहर हो गए है. बेशक ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि शाहीन को चार से छह हफ्तों के लिए आराम दिया गया है.

बाबर आजम इस साल के सिकंदर, साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

Tags: Asia cup, Cricket news, India vs Pakistani, Pakistan Cricket Board, Shaheen Afridi, Shahid afridi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *