हाइलाइट्स
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जीत मिली थी
शाहीन अफरीदी ने राहुल, रोहित और कोहली का विकेट लिया था
टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को है
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को टी20 एशिया कप से पहले राहत वाली खबर मिली है. उनका जानी दुश्मन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सभी फैंस को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला याद ही होगा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया था. बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी आउट किया था. उनके शानदार खेल के कारण वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रही थी. पाक ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बाद में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, शाहीन अफरीदी को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय दाहिने घुटने में चोट लगी थी. यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा कि नई रिपोर्ट के बाद मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है. इस कारण वे एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ट्राई सीरीज से कर सकते हैं वापसी
शाहीन अफरीदी के अब अक्टूबर में न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से वापसी करने की उम्मीद है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. शाहीन अपना रिहैब पूरा करने के लिए टीम के साथ रहेंगे. टी20 एशिया कप के लिए उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी की घोषणा जल्द की जाएगी. पाकिस्तान की टीम सोमवार को रॉटरडैम से दुबई पहुंचेगी.
IND vs ZIM: संजू सैमसन ने हवा में गोता लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच, दिलाई धोनी की याद, VIDEO
22 साल के अफरीदी का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन है. वे 40 टी20 इंटरनेशनल में 47 विकेट ले चुके हैं. 20 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 से कम की है. वे ओवरऑल टी20 के 119 मैच में 165 विकेट झटक चुके हैं. 19 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 4 बार 5 विकेट लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, India vs Paksitan, Pakistan, Rohit sharma, Shaheen Afridi, Team india
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 16:15 IST