हाइलाइट्स
श्रीलंकाई टीम ने 20 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
दासुन शनाका करेंगे एशिया कप में टीम की अगुवाई
UAE को छोड़कर सभी प्रमुख टीमों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज आज से हो रहा है. 20 अगस्त से 24 अगस्त के बीच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चार टीमों के बीच क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 27 अगस्त से यूएई में मेन राउंड के मुकाबले शुरू होंगे. मेन राउंड के पहले मुकाबले में श्रीलंका की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होगी. दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले के लिए दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज श्रीलंकाई टीम ने भी अपने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टूर्नामेंट के लिए दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है. बता दें एशिया कप के खिताब पर भारत ने सर्वाधिक सात बार कब्जा जमाया है. उसके बाद इस खिताब को सर्वाधिक अपने नाम करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के ही नाम दर्ज है. श्रीलंका इस प्रतिष्ठित खिताब को पांच बार अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एशिया कप के मुकाबले आज से, 38 साल पुराने टूर्नामेंट के बारे में जानिए सबकुछ
एशिया कप 2022 के लिए इस प्रकार है श्रीलंकाई टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता.
बता दें इससे पहले हाल ही में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने भी अपने संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया था, जो इस प्रकार है-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan Cricket, Asia cup, Bangladesh Cricketer, Indian Cricket Team, Pakistan cricket team, Sri Lanka Cricket Team
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 14:06 IST