Skip to content

Asia Cup 2022: सभी टीमों का हो गया ऐलान, मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ

Asia Cup 2022: सभी टीमों का हो गया ऐलान, मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ


हाइलाइट्स

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा.
एशिया कप 2022 फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा.

नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, लेकिन टूर्नामेंट का असली रोमांच 28 अगस्त से शुरू होगा. इस दिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप का आगाज पहली बार 1984 में हुआ था, जो शारजाह में खेला गया था. टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सिर्फ तीन टीमें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था.

भारत ने टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था. भारत का पलड़ा इस टूर्नामेंट में शुरू से भारी रहा है. भारत अबतक एशिया कप में 7 बार चैंपियन बन चुका है. वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की. पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ही इस खिताब को जीत पाया है.

NED vs PAK: बाबर आजम ने गलती से नीदरलैंड को बोला स्कॉटलैंड, Video वायरल हुआ तो बना मजाक

एशिया कप 2022 इस साल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है. आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों पर:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रॉफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारुखी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्ला जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनात, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी.
स्टैंडबाय- निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ.

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दोस्त का आया बड़ा बयान, कहा- उन्हें मेरी जरूरत…

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मौसाद्देक हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिल्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चारिथ असालंका, भानुका राजपक्षा, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरे वंदेरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनाका, मथीषा पथीराणा, नुवानिदु फर्नांडो, दुश्मंता चमीरा, दिनेश चांडीमल.

क्वॉलिफायर टीमें:
टूर्नामेंट से पहले, हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई 2022 एशिया कप क्वॉलिफायर में ग्रुप ए में अंतिम स्थान पाने के लिए मुकाबला करेंगी.

हॉन्गकॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, ऐजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैक्केनी, गजनफर मोहम्मद, यासीम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद.

कुवैत: मोहम्मद असलम (कप्तान), नवाफ अहमद, मोहम्मद अमीन, मीत भावसर, अदनान इदरीस, मोहम्मद काशिफस, शिराज खान, सैयद मोनिब, उस्मान पटेल, यासीन पटेल, शाहरुख कुदुस, रविजा संदरुवान, मोहम्मद शफीक, हारून शाहिद, एडसन सिल्वा, बिलाल ताहिर, अली जहीर.

सिंगापुर: अमजद महबूब (कप्तान), रीजा गजनवी, जनक प्रकाश, मनप्रीत सिंह, विनोथ भास्करन, आर्यमान उचिल, सुरेंद्रन चंद्रमोहन, रोहन रंगराजन, अक्षय रूपक पुरी, अमन देसाई, जीवन संथानम, विहान महेश्वरी, आर्यवीर चौधरी, अरित्रा दत्ता.

यूएई: चुन्दंगापॉयल रिजवान (कप्तान), सुल्तान अहमद, साबिर अली, व्रित्या अरविंद, काशिफ दाउद, जावर फरीद, बासिल हमीद, जहूर खान, आर्यन लाकरी, कार्तिक मय्यपन, रोहन मुस्तफा, फहाद नवाज, अहमद रजा, अलिशान शराफू, जुनैद सिद्दकी, चिराग सूरी, मोहम्मद वसीम.

कुछ ऐसा है एशिया कप 2022 का शेड्यूल:
एशिया कप 2022 क्वॉलिफायर का आगाज 20 अगस्त से हो चुका है. क्वॉलिफायर मुकाबले हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई के बीच 24 अगस्त तक खेले जाएंगे. इसके बाद 27 अगस्त से लीग स्टेज का आगाज हो जाएगा. पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 11 सितंबर को खेला जाएगा.

\

एशिया कप 2022 लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग:
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2022 का सीधा प्रसारण करेगा. इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. एशिया कप 2022 के लाइव अपडेट और स्कोर के लिए फैन https://hindi.news18.com/cricket/ को भी फॉलो कर सकते हैं.

Tags: Asia cup, Cricket news, IND vs PAK, India vs Pakistani, UAE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *