हाइलाइट्स
विराट ने टी20 करियर में 91 पारियों में 3308 रन बनाए है.
कोहली 2019 के बाद से एक भी अंतराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके है
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को
नई दिल्ली. दुबई में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज इस शनिवार से हो रहा है. लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में ट्रेनिंग करते दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी.
इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को है. पिछली बार दोनों टीमें 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं थी, जहां पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
खराब फॉर्म में चल रहे विराट
एशिया कप में बेशक सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. कोहली 2019 के बाद से एक भी अंतराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं. वह इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे जहां एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई पहुंच गई है. प्रैक्टिस सत्र के दौरान विराट खेलते दिखाई दे रहे हैं. विराट इस वीडियो में स्पिनरों को बाउंड्री मारते दिखाई दे रहे है. विराट ने टी20 करियर में 91 पारियों में 3308 रन बनाए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में कोहली एशिया कप की तैयारी करते नजर आ रहे है. कोविड महामारी के बाद पहली बार एशिया कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले यह प्रतियोगिता साल 2018 में हुई थी जहां भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस सीरीज में शिखर धवन ने 342 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. हालांकि मौजूदा सीजन में वह टीम का हिस्सा नहीं हैं.
IND VS PAK: वसीम अकरम बोले, विराट-रोहित से डर नहीं…भारत का यह बल्लेबाज खतरनाक
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
पहले मैच में ये हो सकती है संभावित XI :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, BCCI, India vs Paksitan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:22 IST