Skip to content

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को करारी शिकस्त, पारी और 12 रनों से हराया

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को करारी शिकस्त, पारी और 12 रनों से हराया


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी व 12 रनों के अंतर से हराया. तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 149 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रन की बढ़त हासिल की थी.

इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रन की मजबूत बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन सुबह सात विकेट पर 289 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और पहले घंटे के खेल में अपने बाकी बचे तीनों विकेट गंवाए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक बेहतरीन कैच लेने के उनके अलावा आखिर के दो विकेट भी लिए.

ब्रॉड ने मैथ्यू पोट्स की दिन की तीसरी गेंद पर ही कगिसो रबाडा (तीन) का एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया और इसके बाद मार्को यानसेन (48) और लुंगी एनगिडी (शून्य) को आउट करके दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया. एनरिक नॉर्किया 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए थे.

Tags: Anrich Nortje, Ben stokes, England, South africa, Stuart Broad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *