Skip to content

ENG vs SA 1st Test: कागिसो रबाडा 6 महीने बाद खेले टेस्ट और बिगाड़ दिया इंग्लैंड का बल्लेबाजी लाइन-अप

ENG vs SA 1st Test: कागिसो रबाडा 6 महीने बाद खेले टेस्ट और बिगाड़ दिया इंग्लैंड का बल्लेबाजी लाइन-अप


हाइलाइट्स

लॉर्ड्स मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पहली पारी 165 रन पर समेटी
कागिसो रबाडा ने 52 रन देकर 5 विकेट लिए, नॉर्खिया को मिले 3 विकेट
रबाडा ने इससे पहले फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था टेस्ट मैच

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पेसर कागिसो रबाडा करीब 6 महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट (ENG vs SA 1st Test) मैच में कमाल दिखाया और पहली पारी में 5 विकेट झटके. लॉर्ड्स मैदान पर इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पहली पारी 165 रन पर समेट दी. इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को 7 विकेट पर 289 रन बनाने के साथ 124 रन की बढ़त भी हासिल कर ली.

दिन का खेल खत्म होने के समय दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 41 और कागिसो रबाडा 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. ओपनर सेरेल इर्वी ने 73 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 146 गेंदों पर 6 चौके लगाए और कप्तान डीन एल्गर (47) के साथ 85 रन की साझेदारी की. एल्गर ने 81 गेंद खेलीं और 8 चौके जड़े. उनके अलावा केशव महाराज ने 49 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट झटके जबकि जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पोट्स और जैक लीच ने 1-1 विकेट लिया.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 116 रन से की और 49 रन जोड़कर बाकी बचे 4 विकेट भी गंवा दिए. ओली पोप ने 61 रन से आगे खेलते हुए 73 रन बनाए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 15-15 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी पेसर रबाडा ने 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. एनरिक नॉर्खिया ने 63 रन देकर 3 जबकि मार्को यानसेन ने 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

इसके जवाब में कप्तान डीन एल्गर (47) और इर्वी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई. जेम्स एंडरसन ने एल्गर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. कप्तान बेन स्टोक्स ने कीगन पीटरसन (24) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट 192 रन तक गिर गए. फिर मार्को यानसेन ने संयमित अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने केशव महाराज के साथ 7वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. महाराज दिन के अंतिम विकेट के तौर पर 282 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटे.

रबाडा इसी साल फरवरी-मार्च में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे. उन्होंने तब क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला था. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में 198 रन से जीत दर्ज की थी. रबाडा ने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे.

Tags: Ben stokes, England vs south Africa, Hindi Cricket News, Kagiso rabada

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *