Skip to content

ENG vs SA 2nd Test: जेम्स एंडरसन 40 की उम्र में भी मचा रहे धमाल, दक्षिण अफ्रीका 151 पर सिमटा

ENG vs SA 2nd Test: जेम्स एंडरसन 40 की उम्र में भी मचा रहे धमाल, दक्षिण अफ्रीका 151 पर सिमटा


हाइलाइट्स

मैनचेस्टर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 151 रन पर सिमटी
अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए 3-3 विकेट
इंग्लैंड ने पहले दिन 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए

नई दिल्ली. 40 की उम्र में भी गजब की फुर्ती, शानदार गेंदबाजी और वो भी सटीक लाइन और लेंथ के साथ. जिक्र हो रहा है इंग्लैंड के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन का. एंडरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर मैनचेस्टर में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी गुरुवार को 151 रन पर समेट दी. एंडरसन और ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे.

अपने करियर का 174वां टेस्ट मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन ने 15 ओवर में महज 32 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 661 विकेट का हो गया है. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए जबकि ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को 1-1 विकेट मिला.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए. स्टंप्स के समय जैक क्राउली 17 और जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर खेल रहे थे. एलेक्स लीस 4, ओली पोप 23 और जो रूट 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया को 1-1 विकेट मिला. अभी मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका से 40 रन पीछे है

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले के शुरुआती दिन टी-ब्रेक तक ही अपने सभी विकेट गंवा दिए. कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मेहमान टीम के 7 बल्लेबाज 92 रन तक पवेलियन लौट चुके थे. अगर कागिसो रबाडा थोड़ी देर ना जमते तो दक्षिण अफ्रीकी इससे भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती थी.

कागिसो रबाडा ने 36 रन की पारी खेली. उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए. वह अपनी  टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. रबाडा आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिससे टीम 53.2 ओवर में सिमट गई.

Tags: England vs south Africa, Hindi Cricket News, James anderson, Kagiso rabada, Stuart Broad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *