Skip to content

ILT20: एडीकेआर ने किया टीम का ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद

ILT20: एडीकेआर ने किया टीम का ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद


नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग (International League T20) के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) की टीम ने अपने 14 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए खिलाड़ियों में कैरेबियन खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. नाइट राइडर्स की टीम ने प्रतिष्ठित लीग के लिए छह कैरेबियन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.

अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने जिन छह कैरेबियन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, उसमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, रवि रामपॉल, रेमन रीफर और केनर लुईस का नाम शामिल है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और नीदरलैंड के एक-एक खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. फ्रेंचाइजी यूएई के खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से अपने साथ जोड़ेगी.

यह भी पढ़ें- VIDEO- लियाम लिविंगस्टोन ने एक हाथ से जड़ा आसमानी छक्का, सब हुए आश्चर्यचकित

टीम के सीइओ वैंकी मैसूर (Venky Mysore) का कहना है, ‘सबसे पहले यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा वैश्विक पदचिह्न हमारी दृष्टि और रणनीति के अनुरूप बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में केकेआर, सीपीएल में टीकेआर और अब अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में एडीकेआर.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारे पास एडीकेआर के हिस्से में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं. हम सच में बहुत खुश है कि जॉनी बेयरस्टो नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो गए हैं, और एडीकेआर के सफर में एक बड़ी भूमिका अदा करेंगे.

इसके अलावा टीकेआर के सदस्य अकील होसेन, रवि रामपॉल, अली खान, कॉलिन इनग्राम और सीकुगे प्रसन्ना को एडीकेआर के साथ जोड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने एडीकेआर के खेमे में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़कर प्रसन्नता जाहिर की है.

एडीकेआर की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

1. सुनील नरेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 2. आंद्रे रसेल (जमैका/वेस्टइंडीज) 3. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) 4. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 5. लाहिरू कुमारा (श्रीलंका) 6. चरिथ असलंका (श्रीलंका) 7. कॉलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका) 8. अकील होसेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 9. सीक्कुगे प्रसन्ना (श्रीलंका) 10. रवि रामपॉल (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज) 11. रेमन रीफर (बारबाडोस/वेस्टइंडीज) 12. केनर लुईस (जमैका/वेस्टइंडीज) 13. अली खान (अमेरिका) 14. ब्रैंडन ग्लोवर (नीदरलैंड).

नोट: स्थानीय संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में जोड़ा जाएगा.

Tags: Abu Dhabi, Cricket, Cricket news, UAE



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *