हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप टूर्नामेंट में भिड़ंत
रोहित शर्मा संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
केएल राहुल ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ खेला केवल 1 टी20 मैच
नई दिल्ली. भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup-2022) में 28 अगस्त को भिड़ंत होनी है. इस मुकाबले पर दुनियाभर के फैंस की निगाहें हैं. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि बाबर आजम के पास पाकिस्तान की कप्तानी रहेगी. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर भी नजरें रहेंगी जिन्होंने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की. वह चोट और फिर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते आईपीएल के बाद मैदान पर उतर ही नहीं पाए थे.
30 साल के केएल राहुल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में 30 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में वह सिर्फ 1 रन बना सके जबकि पहले में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. इस लिहाज से उन्हें एशिया कप के इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले ज्यादा अभ्यास का मौका तो नहीं मिला लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनसे उम्मीदें भी काफी रहेंगी.
इसे भी देखें, वसीम अकरम बोले, विराट-रोहित से डर नहीं…भारत का यह बल्लेबाज खतरनाक
राहुल के पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो यह केवल 1 मैच तक ही है. उन्होंने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ केवल एक टी20 मैच खेला है और महज 3 रन बना पाए. यह मुकाबला पिछले साल दुबई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के लीग चरण में खेला गया था, तब भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी.
वनडे फॉर्मेट में भी राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 1 ही मैच खेले हैं जो वर्ल्ड कप-2019 में हुआ था. भारत ने तब डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में राहुल ने बतौर ओपनर 57 रन बनाए और रोहित के साथ 136 रन की साझेदारी भी की थी.
केएल राहुल ने अभी तक भारत के लिए 56 टी20 मैचों में कुल 1831 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं. उन्होंने 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. राहुल का टी20 अंतरराष्ट्रीय में औसत 40.68 का है जबकि स्ट्राइक रेट 142 से भी ज्यादा का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Hindi Cricket News, IND vs PAK, India Vs Pakistan, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:29 IST