Skip to content

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की परेशानी और बढ़ी, एक और गेंदबाज चोटिल; अस्पताल ले जाना पड़ा

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की परेशानी और बढ़ी, एक और गेंदबाज चोटिल; अस्पताल ले जाना पड़ा


हाइलाइट्स

एशिया कप: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की परेशानी बढ़ी
शाहीन अफरीदी के बाद पाकिस्तान का एक और गेंदबाज हुआ चोटिल
चोट के कारण गेंदबाज को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा

नई दिल्ली. एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. टीम के पेस अटैक की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद एक और पाकिस्तानी गेंदबाज को लेकर बुरी खबर आई है. अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल हो गए हैं. दुबई में टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान वसीम ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने वसीम को फौरन एमआरआई स्कैन के लिए अस्पताल भेजा. उनकी चोट कितनी गंभीर है, फिलहाल, इसका पता नहीं चला है. लेकिन, पाकिस्तान टीम की परेशानी तो बढ़ गई है. भारत के लिए वसीम का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

मोहम्मद वसीम जूनियर का एक दिन पहले ही जन्मदिन था. ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वसीम ने एक दिन पहले टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था. इसी दौरान उन्होंने लोअर बैक में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद पीसीबी ने एहतियातन उनका स्कैन कराने का फैसला लिया. क्योंकि एशिया कप के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड से घर में टी20 सीरीज खेलनी है.

इसके बाद न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज में हिस्सा लेना है और फिर अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में शिरकत करना है. एशिया कप में अगर पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज तक पहुंचता है तो 12 दिन के भीतर उसे कम से कम 5 मैच खेलने होंगे. ऐसे में वसीम को लेकर पाकिस्तान की टीम कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती.

Asia Cup: पाकिस्तान से मिली एक हार से बदला टीम इंडिया का खेलने का अंदाज, अब पहली गेंद से करती है विरोधी पर प्रहार

विराट कोहली 2282 vs रोहित शर्मा 2282; 32 महीने में बनाए बराबर रन, पर एक उम्मीद और दूसरा समझा जा रहा बोझ!

वसीम ने पिछले 5 वनडे में 10 विकेट झटके हैं
वसीम ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद अब तक 11 टी20 खेले हैं. इसमें उन्होंने 15.88 की औसत और 8.10 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं. वसीम ने इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन वनडे में पांच विकेट लिए थे और पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान को सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया था. वसीम जूनियर ने हाल ही में नीदरलैंड दौरे पर भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने आखिरी वनडे में 36 रन देकर 4 विकेट झटके थे. पिछले 5 वनडे में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.

Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Pakistan cricket team, Shaheen Afridi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *