नई दिल्ली. एशिया कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. दोनों मुल्कों के क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले के लिए दुबई में डेरा डाल दिया है और जीत के लिए पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. टीम इंडिया ने भी जमकर अभ्यास किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट ने सेशन में हर गेंदबाज की क्लास लगाई. उन्होंने नेट्स पर लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. हालांकि, प्रैक्टिस खत्म होने के बाद उनका बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया. रोहित प्रैक्टिस के बाद किक स्कूटर चलाते हुए नजर आए.
इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसमें रोहित को किक स्कूटर की सवारी करते देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन दिया, प्रैक्टिस सेशन के बाद कप्तान रोहित शर्मा का स्टाइल. रोहित बाउंड्री लाइन के पास इस किक स्कूटर की सवारी करते नजर आए.
Vroooming into the end of practice session – Captain @ImRo45 style #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/OqF9eksgCP
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
रोहित शर्मा एशिया कप से वापसी कर रहे
रोहित शर्मा एशिया कप से टीम में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ थे और टी20 सीरीज खेले थे. लेकिन, वह 3 वनडे की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे. उन्हें आराम दिया गया था. रोहित ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 की सीरीज के 4 मैच में 108 रन बनाए थे. उन्होंने एक मैच में 64 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 33, 11 और 0 रन बनाए थे.
IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की परेशानी और बढ़ी, एक और गेंदबाज चोटिल; अस्पताल ले जाना पड़ा
भारत-पाक मैच में दबाव तो रहता है: रोहित
इससे पहले, रोहित ने बीते हफ्ते भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था, ‘भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर हर किसी की नजर होती है. इसमें कोई शक नहीं, इस मैच में दबाव होगा, लेकिन हम मुकाबले को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे. टीम भी इसे एक क्रिकेट मैच की तरह ही ले रही है. हमारी कोशिश है कि टीम का माहौल अच्छा बना रहे और खिलाड़ी अतिरिक्त दवाब न महसूस करें. हमारे लिए ये सिर्फ क्रिकेट का मैच है. मेरे और राहुल भाई के लिए खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि ये सिर्फ एक और टीम है.’
IND vs PAK: ‘यह किसी भी टीम को तहस-नहस कर सकते…’ पाकिस्तानी कोच की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बिना कोच द्रविड़ के ही उतरना होगा. उन्हें दुबई के लिए रवाना होने से पहले ही कोरोना हो गया था. इसी वजह से वो टीम के साथ नहीं आए हैं. उनकी गैरहाजिरी में वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 13:08 IST