हाइलाइट्स
एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होगी भारत-पाक की भिड़ंत
रोहित बनाम बाबर की कप्तानी पर रहेगी सबकी नजर
दोनों खिलाड़ियों की अगुवाई में टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मेन मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. हालांकि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला एक दिन बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान जहां अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं. दोनों कप्तानों की अगुवाई में उनकी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बात करें दोनों खिलाड़ियों के बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन के बारे में तो वो इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma):
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की 2017 से अबतक 35 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान ब्लू आर्मी को 29 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज छह मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में एमएस धोनी (41) और विराट कोहली (30) के बाद सर्वाधिक मुकाबलों में जीत दिलाने वाले कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारतीय बल्लेबाजों से भिड़ने के लिए पाकिस्तान ने भेजा एक और गेंदबाजी कोच
कप्तानी के दौरान शर्मा के बल्लेबाजी में भी निखार आया है. उन्होंने टीम के लिए 35 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 36.28 की औसत से 1161 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और आठ अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. शर्मा टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं उनकी अगुवाई में उनके बल्ले से अबतक 100 चौके एवं 63 छक्के निकले हैं.
वहीं बात करें उनके पुरे टी20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 132 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 124 पारियों में 32.3 की औसत से 3487 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 27 अर्द्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 118 रन है.
बाबर आजम (Babar Azam):
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाक टीम की टी20 क्रिकेट में 2019 से अबतक 41 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पांच मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. मौजूदा समय में वह पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद (29) के बाद ग्रीन टीम को इस प्रारूप में सर्वाधिक मुकाबले जिताने वाले कप्तान हैं.
बात करें बतौर कप्तान उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 41 मैच की 36 पारियों में 42.30 की औसत से 1396 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 16 अर्द्धशतक निकले हैं. बाबर अपनी अगुवाई में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. बाबर ने टीम की अगुवाई करते हुए 151 चौके और 24 छक्के लगाए हैं.
वहीं बात करें उनके पुरे टी20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 74 मैच खेलते हुए 69 पारियों में 45.5 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 26 अर्द्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 122 रन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 09:58 IST