हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 13 रन से हराया
भारत ने 3 वनडे की सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया
भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाया
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जिम्बाब्वे को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. अब जीत बड़ी है, तो उसका जश्न भी वैसा ही होना था. सो, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में इसका जमकर जश्न मना. इसकी शुरुआत हुई ईशान किशन की ‘पिटाई’ से. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि ईशान किशन की सही में पिटाई हुई या टीम इंडिया के जश्न का स्टाइल ही ऐसा था.
टीम इंडिया को अब जिम्बाब्वे से लौटना है. लेकिन, घर वापसी से पहले खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने का मौका नहीं गंवाया. इसका वीडियो खुद शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी मशहूर पंजाबी गाने ‘काला चश्मा’ पर थिरक रहे हैं. धवन ने तो खुद काला चश्मा भी पहन रखा था.
भारतीय स्टार इस गाने पर डांस शुरू करने से पहले ईशान किशन को मजाक पीटते हैं और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में फुलऑन धमाल शुरू हो जाता है. खासतौर पर शतकवीर शुभमन गिल और धवन तो ऐसा थिरके कि हर कोई देखता रह गया.
गिल ने वनडे करियर का पहला शतक ठोका
गिल ने तीसरे वनडे में बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों कमाल की है. उन्होंने महज 82 गेंदों में वनडे की अपनी पहली सेंचुरी पूरी की. गिल 97 गेंद में 130 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 वनडे की सीरीज में 245 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ सीरीज भी चुने गए. इससे पहले, वेस्टइंडीज दौरे पर भी गिल ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा का शानदार कैच भी लपका था. यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंकि रजा शतक ठोक चुके थे और 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
संजू सैमसन ने कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चे को दिया खास तोहफा, लोग बोले- दिल जीत लिया
IND vs ZIM: शुभमन गिल बने मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज तो पिता को डेडिकेट किए अवॉर्ड
गिल ने रजा का कमाल का कैच भी लपका
जिम्बाब्वे को आखिरी 12 गेंद में 17 रन की दरकार थी और जिम्बाब्वे की पारी का 49वां ओवर शार्दुल ठाकुर फेंकने आए. उनकी पहली 3 गेंद पर 2 रन आए. चौथी गेंद पर सिकंदर रजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट खेला. वहां तैनात गिल ने आगे की तरफ हवा में छलांग लगाकर रजा का कैच लपक लिया और उनके आउट होते ही जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई. आखिरी ओवर में आवेश खान ने विक्टर नयोची को बोल्ड कर भारत को 13 रन से जीत दिला दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs Zimbabwe, Ishan kishan, Shikhar dhawan, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 06:51 IST