Skip to content

IND vs ZIM: केएल राहुल हुए फिट, जिम्बाब्वे दौरे पर मिली टीम इंडिया की कमान

IND vs ZIM: केएल राहुल हुए फिट, जिम्बाब्वे दौरे पर मिली टीम इंडिया की कमान


नई दिल्ली. भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल फिट होकर टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही राहुल को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है. उनसे पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. अब धवन उपकप्तान होंगे. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है. बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे. जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में से केवल राहुल और दीपक हुड्डा ही मुख्य टीम में शामिल हैं.

राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे. राहुल को बीमारी से उबरने में समय लग रहा था और इसलिए पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था. उन्हें फिट होने के लिए समय दिया गया था ताकि वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं. मेडिकल टीम ने हालांकि अब चयन के लिए तय किए गए मानदंडों पर राहुल के खरे उतरने के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया.

राहुल सभी प्रारूपों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप कप्तान पद की पहली पसंद है इसलिए उनके उपलब्ध होने पर धवन को इस सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया. राहुल के टीम से जुड़ने से टीम के कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी के स्थान पर नहीं लिया. लेकिन राहुल की उपस्थिति का मतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ को शायद ही मौका मिल पाएगा.

जिम्बाब्वे की अगुवाई करेंगे चकाबवा
बल्लेबाज रेजिस चकाबवा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे. तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. बाकी दो मैच 20 और 22 अगस्त को होंगे. जिंबाब्वे क्रिकेट के बयान के अनुसार, ‘‘नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाबवा टीम की अगुवाई करेंगे. इर्विन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.’’ जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा. ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन (उप-कप्तान), शुभमन गिल, अक्षर पटेल, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

जिंबाब्वे की टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

Tags: BCCI, India vs Zimbabwe, KL Rahul, Shikhar dhawan, Team india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *