नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. वे लगभग 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक भी नहीं लगा सके हैं. 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप में एक बार फिर कोहली पर नजर रहेगी. इस बीच टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है. सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है. जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना पर बड़ी बात कही है. रजा ने पिछले दिनों वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 मैच में 2 शतक लगाए थे.
सिकंदर रजा ने अनिस साजन के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘विराट भाई एक ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली के समान मानता हूं. इन लोगों ने अपने खेल में क्रांति ला दी. उन्होंने अन्य लोगों से हटकर सोचा और कुछ नया करने की कोशिश की, जिसे बाद में सभी ने अपनाया.’ मालूम हो कि रजा ने पहले वनडे में नाबाद 135 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे में भी उन्होंने नाबाद 117 रन बनाए थे.
मैं उन्हें क्या सलाह दूंगा
सिकंदर रजा ने आगे कहा कि क्रिकेट हमेशा फिटनेस और अन्य के बारे में था. लेकिन जिस तरह से विराट ने युवा पीढ़ी के लिए खेल के उस हिस्से (फिटनेस) को आगे बढ़ाया. वह काबिले तारीफ है और लोगों को उसे इसके लिए पर्याप्त श्रेय देना चाहिए. जब सिकंदर से पूछा गया कि वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली को क्या सलाह देंगे, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं एक ऐसे व्यक्ति को सलाह देने के लिए पर्याप्त अनुभवी हूं, जिसने करियर में करीब 16-20 हजार रन बनाए हैं. मैं उन्हें कुछ नहीं बता सकता.
IND vs ZIM: केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही किया वनडे डेब्यू, शतक लगाकर दिलाई जीत, VIDEO
सिकंदर रजा ने कहा कि विराट कोहली के खेल को लेकर लोगों को चुप रहना चाहिए और उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए. वह फिर से अपने टॉप पर पहुंच जाएंगे. इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, India vs Zimbabwe, Sikandar Raza, Team india, Virat Kohli, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 09:03 IST