Skip to content

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे पर जीत के बाद बोले केएल राहुल-टीम इंडिया नर्वस नहीं थी

IND vs ZIM 2nd ODI Match Preview: केएल राहुल दूसरे वनडे में पहले करना चाहेंगे बल्लेबाजी, दिलचस्प है वजह


नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के खिलाफ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का शीर्षक्रम भले ही लड़खड़ा गया हो लेकिन कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम नर्वस नहीं थी. भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज जीत ली. जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चार विकेट 97 रन पर गंवा दिए थे लेकिन संजू सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 24.2 ओवर बाकी रहते जीत दिलाई.

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मौका मिलना अच्छा रहा. हम नर्वस नहीं थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनके पास अच्छे गेंदबाज है और बांग्लादेश में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. वे लंबे और मजबूत कद काठी के हैं. बतौर बल्लेबाज हमारे लिये चुनौती अच्छी थी लेकिन हमारी बल्लेबाजी में गहराई है तो चिंता की बात नहीं थी.’’

राहुल पारी की शुरुआत करने शिखर धवन के साथ उतरे लेकिन एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी क्रम में बदलाव काम नहीं आया. मैं कुछ रन बनाना चाहता था लेकिन बना नहीं सका. उम्मीद है कि अगले मैच में रन बनेंगे.’’

कप्तान केएल राहुल ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे एशिया कप से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर एनयुची की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े. पहले वनडे में भारत को दस विकेट से जीत दिलाने वाली इस जोड़ी को तनाका चिवांगा ने सातवें ओवर में धवन को इनोसेंट काइया के हाथों लपकवाकर तोड़ा.

Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Sanju Samson, Zimbabwe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *