वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब टीम इंडिया का अगला पड़ाव जिम्बाब्वे है. दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की फ्लाइट पकड़ ली है. इस दौरे पर पहले शिखर धवन टीम के कप्तान बनाए गए थे. हालांकि, बाद में केएल राहुल को फिट होने के बाद टीम से जोड़ा गया और उन्हें कप्तानी सौंप दी गई. इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच हैं.