Skip to content

IND vs ZIM: पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा बनना चाहते थे पायलट, अब बल्ले से मचा रहे कोहराम

IND vs ZIM: पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा बनना चाहते थे पायलट, अब बल्ले से मचा रहे कोहराम


हाइलाइट्स

सिकंदर रजा ने 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू किया
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा शतक
अब तक 120 वनडे में 6 शतक लगा चुके हैं

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे में सिकंदर रजा (Sikander Raza) ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने 95 गेंदों में 115 रन बनाए, लेकिन उनके शतक के बाद भी जिम्बाब्वे को नजदीकी मुकाबले में हार मिली. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत के 289 रन के जवाब में जिम्बाब्वे ने 276 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने शतक लगाया. 36 साल के सिकंदर रजा 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले गैर-आवासीय खिलाड़ी बने थे.

सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट शहर में हुआ. रजा पायलट बनने चाहते थे, लेकिन इस लक्ष्य को पूरा नहीं करने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे जाने का फैसला किया. सिकंदर ने पिता तसादक हुसैन रजा जापान से अपनी मोटर पार्ट्स बिजनेस का विस्तार करने के लिए 2002 में जिम्बाब्वे चले गए थे. इस समय सिकंदर रजा स्कॉटलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रहे थे.

पिता ने किया था प्रेरित
रजा बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे. उनके पिता ने हमेशा उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. रजा के छोटे भाई तैमूर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जब उनका परिवार हरारे में बस गया, तो उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट में हाथ आजमाने को कहा. रजा के भाई ने बताया कि उनके पिता और 2 चाचा भी युवावस्था के दौरान पाकिस्तान की ओर से खेलना चाहते थे.

दीपक हुडा को कोच बैटिंग प्रैक्टिस नहीं कराना चाहते, बताई यह दिलचस्प वजह
हरारे में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे रजा

सिकंदर रजा स्कॉटलैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते थे. हरारे में वह एक बेहतरीन स्टार के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए थे और 50 ओवर की लीग में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर थे.

बांग्लादेश के खिलाफ करियर की शुरुआत
सिकंदर रजा ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मई 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ की थी. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाए थे. वह इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलने आए थे. रजा ने कहा कि जब मेरे दादा जी को मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बारे में पता चला था, तो उन्होंने कहा था कि मैंने दुनिया भर में अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है.

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं

रजा का बेहतरीन रिकॉर्ड
सिकंरद रजा ने अपने वनडे करियर में 120 मैच में कुल 3626 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है. 141 रन बेस्ट स्कोर है. टी20 इंटरनेशनल करियर में रजा ने 58 मैच में 1040 रन बनाए है. 5 अर्धशतक लगाया है. 87 रन की बेस्ट पारी खेली है.

Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Shikhar dhawan, Sikandar Raza, Zimbabwe



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *