Skip to content

IND vs ZIM: बीच मैदान में ‘अनहोनी’ से बची टीम इंडिया, अक्षर पटेल के साथ घट सकती थी बड़ी दुर्घटना, VIDEO

IND vs ZIM: बीच मैदान में 'अनहोनी' से बची टीम इंडिया, अक्षर पटेल के साथ घट सकती थी बड़ी दुर्घटना, VIDEO


हाइलाइट्स

बीच मैदान में ‘अनहोनी’ से बची टीम इंडिया
अक्षर पटेल के साथ घट सकती थी दुर्घटना
किशन के डायरेक्ट थ्रो से बाल-बाल बचे

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (India vs zimbabwe) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को जीत मिली. मैच के दौरान एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा. भारतीय क्षेत्ररक्षण के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह एक पल के लिए विस्मित हो जा रहा है.

दरअसल भारतीय टीम के लिए 28वां ओवर दीपक हुडा डाल रहे थे. हुडा के इस ओवर की दूसरी गेंद को विपक्षी बल्लेबाज रियान बर्ल ने डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेली. इस दौरान उन्होंने तेजी से दौड़कर दो रन चुराया. बर्ल जब दूसरा रन ले रहे थे तो ईशान किशन ने सीमा रेखा के पास डायरेक्ट थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप पर लगने के बजाय शॉर्ट कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे अक्षर पटेल के करीब जाकर गिरी. इस दौरान वह खुद के सर को बचाते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- अरुणाचल की पहाड़ियों में योग करते हुए वेंकटेश प्रसाद हुए दुर्बल, फैंस को सताने लगी चिंता, देखें तस्वीर

राहत भरी खबर यह रही कि इस थ्रो से मैदान में कोई अनहोनी नहीं घटी. मैदान में पटेल को इस थ्रो के बाद खुद के सिर को बचाते हुए देखा गया था. हालांकि जब गेंद उनसे कुछ दूर गिरी तो उन्होंने राहत की सांस ली. तब तक किशन को भी अपनी गलती का एहसास हो गया था. उन्होंने तुरंत माफी मांगी. लेकिन तब तक पटेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था. पटेल ने बीच मैदान में भड़कते हुए कुछ कहा, लेकिन यह दोस्ताना अंदाज में था.

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो हरारे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 39 गेंद में 43 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. सैमसन को इस उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Tags: Axar patel, India vs Zimbabwe, Indian Cricket Team, Ishan kishan



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *