नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. प्लेइंग 11 में शुभमन गिल को भी मौका मिला है. भारतीय कप्तान ने जो टीम लिस्ट पेश की है उसमें उन्होंने खुद को चौथे नंबर पर रखा है. तीसरे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इसके साथ ही टीम में दीपक चाहर की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवेयर, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एंगारवा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Shikhar dhawan, Shubhman Gill
FIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 13:32 IST