हाइलाइट्स
भारत ने दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया
संजू सैमसन ने भारत के लिए नाबाद 43 रन बनाए
शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में गेंदबाजों के अलावा संजू सैमसन ने भी टीम की जीत में अहम रोल निभाया. सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इतना बताने के लिए काफी है कि देश कोई भी हो, संजू के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. दरअसल, भारत को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. तभी स्टेडियम में संजू-संजू गूंजने लगा.
मानो फैंस उनसे खास अंदाज में मैच खत्म करने की डिमांड कर रहे थे. संजू ने भी निराश नहीं किया और कुछ डॉट गेंद खेलने के बाद सीधे फैंस के मन को भांपते हुए हवाई फायर किया और गेंद सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार गई. इसके बाद तो शोर और तेज हो गया. मानो लोगों की मनचाही मुराद पूरी हो गई. सैमसन की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.
The crowd was rooting for him. And Chetta didn’t disappoint. pic.twitter.com/swXFvjKynq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2022
सैमसन ने नाबाद 43 रन बनाए
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 161 रन बनाए थे. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुडा ने 1-1 विकेट लिया. हालांकि, जीत के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले वनडे से उलट इस मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल के स्थान पर कप्तान केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. वो 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. उनके बाद शुभमन गिल और धवन भी 33-33 रन बनाकर आउट हो गए.
Asia Cup से पहले भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, हार्दिक का साथी ही बरपाएगा कहर!
सैमसन ने पूरी की पब्लिक की डिमांड
एक समय भारत ने 97 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुडा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारत को जीत के पार पहुंचा दिया. सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs Zimbabwe, Sanju Samson, Shardul thakur, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 11:32 IST