Skip to content

IND vs ZIM 3rd ODI: भारत की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप जीत, सिकंदर रजा की कोशिशों के बावजूद हारा जिम्बाब्वे

IND vs ZIM 3rd ODI: भारत की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप जीत, सिकंदर रजा की कोशिशों के बावजूद हारा जिम्बाब्वे


हाइलाइट्स

केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से दी मात
शुभमन गिल ने 130 रन बनाए, अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 115 रन बनाए, भारत के खिलाफ वनडे में पहला शतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सोमवार को जिम्बाब्वे पर 13 रन से जीत दर्ज की. इस तरह केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए. इसके बाद जिम्बाब्वे टीम सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई.

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने कोशिश तो खूब की लेकिन वह जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सिकंदर रजा ने 95 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. सिकंदर ने भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में शतक लगाया. यह उनके वनडे करियर का ओवरऑल छठा शतक रहा. बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने निजी स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया है.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

सिकंदर के अलावा सीन विलियम्स ने 45 जबकि ब्रैड इवांस ने 28 रन का योगदान दिया. इवांस और सिकंदर ने 8वें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. इवांस 8वें विकेट के तौर पर टीम के 273 के स्कोर पर आवेश खान का शिकार बने. आवेश ने ही विक्टर न्याउची (0) को अंतिम ओवर में बोल्ड कर जिम्बाब्वे की पारी समेटी. भारत के लिए आवेश खान ने 3 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले.

जिम्बाब्वे को पहला झटका पारी के तीसरे ही ओवर में लगा जब इनोसेंट केइया (6) को दीपक चाहर ने lbw आउट कर दिया. इसके बाद सीन विलियम्स (45) और तकुदज्वांशे केतानो (13) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. विलियम्स ने 46 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. कप्तान रेगिस चकाब्वा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए. ओपनर केतानो 5वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने 22 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 ही रन बनाए. जिम्बाब्वे के 5 विकेट 122 रन तक गिर गए थे जिसके बाद सिकंदर ने उम्मीदें जगाईं लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.

इससे पहले शुभमन गिल ने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया. उन्होंने 97 गेंद में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली. गिल और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े. किशन ने 61 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल रहे. भारत ने सीरीज में टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम हालांकि शुरुआत में लय में नहीं दिखी और 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी.

कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) निराश होंगे कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे राहुल को एशिया कप टी20 से पहले लय हासिल करने का शानदार मौका मिला. वह हालांकि तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस की गेंद को विकेटों पर खेल गए. इवांस ने 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

इसे भी देखें, शुभमन गिल सहित 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो, लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप

बल्लेबाजों के लिए पहले घंटे में बल्लेबाजी आसान नहीं थी. गिल और किशन के बीच की साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी ओवर में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा. 22 साल के इस खिलाड़ी ने मैदान में चारों ओर शॉट लगाए. उनके स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव शानदार थे.

गिल हालांकि 90 रन बनाने के बाद थोड़े नर्वस दिखे लेकिन अंतत: शतक पूरा करने में सफल रहे. इवान्स ने गिल के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिससे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया. डीआरएस लेने पर रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से टकराने के बाद पैड से लगी. इसी गेंद पर किशन रन आउट हो गए जिन्होंने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गिल का ध्यान अपील पर था और वह रन के लिए नहीं भागे.

Tags: Axar patel, Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Sean Williams, Shubman gill, Sikandar Raza

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *