नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाएगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स् क्लब में ही खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शिखर धवन और शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भले ही जिम्बाब्वे को 161 रन पर समेट दिया लेकिन जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी. दूसरे वनडे में भारतीय शीर्ष क्रम बिखर गया. दोनों मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. जानिए भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट कैसे और कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाएगा.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज तीसरा मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच का का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Live Streaming, Shikhar dhawan, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 14:28 IST