Skip to content

NED vs PAK: नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हारते-हारते बचा पाकिस्तान, बाबर आजम और नसीम शाह चमके

NED vs PAK: नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हारते-हारते बचा पाकिस्तान, बाबर आजम और नसीम शाह चमके


हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में 9 रन से हराया, सीरीज 3-0 से जीती
कप्तान बाबर आजम ने बनाए सबसे ज्यादा 91 रन, नसीम शाह ने झटके 5 विकेट
नीदरलैंड के लिए टॉम कूपर और ओपनर विक्रमजीत सिंह ने जड़े अर्धशतक

नई दिल्ली. पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे (NED vs PAK 3rd ODI) में रविवार को करीबी जीत मिली. रोटरडम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम कप्तान बाबर आजम (91 रन) की शानदार पारी के बावजूद 49.4 ओवर में 206 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद नीदरलैंड ने 5 विकेट पर 116 रन बना लिए थे. टीम का छठा विकेट 172 रन पर तेजा निदामनुरु (24) के रूप में गिरा और उसने 49.2 ओवर में 197 पर अपने सभी विकेट गंवा दिए.

मैन ऑफ द मैच रहे नसीम शाह ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद वसीम ने जूनियर ने 36 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की. कप्तान बाबर आजम ने 125 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, फखर जमां ने 26 और मोहम्मद नवाज ने 27 रन का योगदान दिया.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (50 रन) और टॉम कूपर (62 रन) की अर्धशतकीय पारियां भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं. विक्रमजीत ने 85 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए. टॉम कूपर ने 105 गेंद खेलीं और 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. तेजा ने 32 गेंदों पर 2 चौके जड़े.

तेजा और टॉम कूपर ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. इनके अलावा मूसा अहमद (11) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. पाकिस्तान ने भी 6 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता नसीम और वसीम को मिल सकीं.

Tags: Babar Azam, Hindi Cricket News, Netherlands, Pakistan cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *