हाइलाइट्स
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने नीदलैंड से जीती वनडे सीरीज
पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम ने नीदरलैंड को बोला स्कॉटलैंड
बाबर आजम ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, आखिरी वनडे में बनाए 91 रन
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (NED vs PAK ODI Series) 3-0 से अपने नाम कर ली है. तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले. बाबर ने 91 रन का योगदान दिया. वहीं, नीदरलैंड की टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड की तरफ से टॉम कूपर ने 62 रन तो वही विक्रमजीत सिंह ने 50 रन बनाए.
पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अंग्रेजी बोलने में समस्या हमेशा से रही है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ हुआ जब वह मैच के बाद इंटरव्यू देते नजर आए. बाबर आजम इस दौरान रुक-रुक कर अंग्रेजी बोलते दिखाई दिए.
इसे भी देखें, शुभमन गिल ने जड़ा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, जिम्बाब्वे के ब्रैड इवांस का ‘पंच’
इतना ही नहीं वो इस वीडियो में बाबर ने नीदरलैंड को गलती से स्कॉटलैंड बोल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद बाबर का मजाक भी बनाया जा रहा है.
Well Played @CricketScotland ♥️ pic.twitter.com/ylLz5NTlGi
— Fakhruu :^) 🏏 (@BajwaKehtaHaii) August 21, 2022
ट्विटर पर यह ट्वीट वायरल होने के बार उनके ऊपर कई तरह के मीम्स बनाकर शेयर किए जा रहे है. जिसके कारण ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर निशाना बनाया है.
Even i can speak better English than
Babar Azam.@babarazam258 #BabarAzam pic.twitter.com/p5UHxck1UE— Over Thinker Lawyer 🇵🇰 (@Muja_kyu_Nikala) August 19, 2022
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि इनसे अच्छी अंग्रेजी तो मैं बोल लेता हूं.
इसे भी देखें, T20 WC 2021 में नहीं चुने जाने पर बोले चहल, मैंने कभी किसी से नहीं पूछा क्यों, क्योंकि…
2022 में बाबर ने 1400 रनों का आंकड़ा किया पार
कप्तान बाबर आजम ने 2022 में 19 पारियों में अबतक सबसे ज्यादा 1406 रन बनाए हैं. यही नहीं वह इस साल 1400 रन के आंकड़ें को पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं जिन्होनें 32 पारियों में 1396 रन बनाए है. सूची में रिषभ पंत भी है जो 30 पारियों में 1103 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Babar Azam, Netherland, Pakistan cricket team, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 17:33 IST