Skip to content

NZ vs WI: नीशम के छक्के से न्यूजीलैंड पहली बार वेस्टइंडीज में जीता वनडे सीरीज, 4 बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी

NZ vs WI: नीशम के छक्के से न्यूजीलैंड पहली बार वेस्टइंडीज में जीता वनडे सीरीज, 4 बल्लेबाजों ने ठोकी फिफ्टी


हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे में 5 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने पहली बार वेस्टइंजीज में वनडे सीरीज जीती है
जेम्स नीशम ने 11 गेंद में 309 की स्ट्राइक रेट से 34 रन ठोके

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को ब्रिजटाउन में हुए तीसरे और निर्णायक वनडे में 17 गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड की मेंस टीम पहली बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज का पहला वनडे हार गई थी. लेकिन, इसके बाद जबरदस्त कमबैक किया और आखिरी दोनों वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत के एक-दो नहीं, बल्कि पांच हीरो रहे. जीत की नींव मार्टिन गुप्टिल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लाथम और डेरिल मिचेल ने रखी, तो उस पर जीत की इमारत जेम्स नीशम ने खड़ी की. नीशम ने 11 गेंद में 309 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन ठोके और न्यूजीलैंड को मिले 302 रन के लक्ष्य को 17 गेंद रहते ही हासिल कर लिया.

इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन, कीवी कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. शाई होप और काइल मायर्स की सलामी जोड़ी ने वेस्टइंडीज को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले, गॉर्डन ग्रिनीज और डसमंड हेंस की जोड़ी ने 1987 में क्राइस्टचर्च में पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन जोड़े थे.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम इस साल के सिकंदर, साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

वेस्टइंडीज का स्कोर जब 173 रन था, तब शाई होप ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. होप 51 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और अगले ही ओवर में मायर्स भी 105 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. ब्रैंडन किंग और शमराह ब्रूक्स भी सस्ते में आउट हो गए. 173 पर पहला विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज ने 18 रन के भीतर 3 और विकेट गंवा दिए. हालांकि, फिर कप्तान निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 91 रन ठोक डाले. उन्होंने 4 चौके और 9 छ्क्के उड़ाए. उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए.

जीत के लिए मिले 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. फिन एलेन 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप कर न्यूजीलैंड की पारी को पटरी पर लाने का काम किया. गुप्टिल 57 रन बनाकर आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद कॉनवे (56) भी आउट हो गए. 128 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 103 गेंद में 120 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लाथम 69 और मिचेल 63 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जेम्स ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने छठे विकेट के लिए 23 गेंद में नाबाद 48 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. नीशम ने 11 गेंद में नाबाद 34 रन ठोके. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया.

Tags: James Neesham, Martin guptill, New Zealand, Nicholas Pooran, West indies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *