Skip to content

PAK vs NED 1st ODI: नीदरलैंड के सामने 314 रन बनाकर भी मुश्किल से जीता पाकिस्तान, फखर जमां का शतक

PAK vs NED 1st ODI: नीदरलैंड के सामने 314 रन बनाकर भी मुश्किल से जीता पाकिस्तान, फखर जमां का शतक


हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को पहले वनडे में हराकर सीरीज में बनाई बढ़त
पाकिस्तान के लिए ओपनर फखर जमां ने जड़ा शतक, बने मैन ऑफ द मैच
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद लौटे

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे (NED vs PAK 1st ODI) में मंगलवार को 16 रन से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने ओपनर फखर जमां (109) के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाबाद अर्धशतक के दम पर 298 रन बनाए लेकिन लक्ष्य से पीछे रह गया. इस जीत से पाकिस्तान ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दूसरा वनडे 18 अगस्त को रोटरडैम के इसी मैदान पर खेला जाएगा.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम को शुरुआती झटका 10 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब इमाम उल हक (2) को किंगमा ने lbw आउट कर दिया. इसके बाद फखर जमां और बाबर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. बाबर ने 85 गेंदों पर 74 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, फखर ने 109 गेंदों पर 109 रन बनाने के दौरान 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. फखर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

शादाब खान 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. आगा सलमान ने 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड के लिए बैस डी लीड और वैन बीक ने 2-2 विकेट लिए जबकि किंगमा को 1 विकेट मिला.

315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 3 विकेट 62 रन तक गिर गए. ओपनर विक्रमजीत सिंह (65) एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने टॉम कूपर (65) के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. टॉम ने 54 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि विक्रमजीत ने 98 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 5 चौके लगाए.

इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की. हालांकि टीम 300 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई. स्कॉट 60 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.

Tags: Babar Azam, Fakhar zaman, Hindi Cricket News, Netherlands, Pakistan cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *