Skip to content

Podcast: टीम इंडिया के 2 क्रिकेटरों ने बढ़ाई ईशान किशन-ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चुनौती – suno dil se india vs zimbabwe indian cricketer rahul dravid commonwealth games women cricket icc ftp scheme nodakm

Podcast: एशिया कप में 28 अगस्‍त को होगी पाकिस्‍तान और टीम इंडिया की बीच भिड़ंत - podcast pakistan and india will face each other in the asia cup on august nodakm


सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित इस पोडाकस्ट के साथ स्वीकार कीजिए- संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से.

उम्मीद के मुताबिक, भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कल पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आसानी से जीत लिया. भारत के लिए यह जीत मुश्किल भले ही न थी लेकिन इसके कई मायने हैं. लोकेश राहुल को भले ही बल्लेबाजी का मौका न मिला हो, लेकिन उनके लिए उनकी कप्तानी कैरियर की यह पहली वनडे जीत है. शुभमन गिल ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी को फिर से कामयाबी के साथ निभाया, पिछली चार पारियों मे दोनों के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी थी. गेंदबाजों ने भी अपनी ओर से शानदार प्रदर्शन दिखाया और तीन मैचों की सीरीज में जीत का मंच सजा दिया. भारत अब 1-0 से आगे है और कोई चमत्कार न हुआ तो कल दूसरे मैच में ही सीरीज उसके नाम होगी.

हालांकि, जिम्बाब्वे ने एक सप्ताह पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती थी और उसके कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारत ने मेजबान टीम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजकर सही निर्णय लिया. जिम्बाब्वे को हालांकि भारत ने 189 पर आउट कर दिया, लेकिन यह स्कोर और भी कम होना चाहिए था. भारत ने उसके पहले पांच विकेट सिर्फ 66 और आठ विकेट 110 रन पर चटका दिये थे. लेकिन, इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड एंगारवा ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर स्कोर 189 रन तक पहुंचा दिया. दीपक चहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन-तीन विकेट लिए. एक विकेट मोहम्मद सिराज ने भी निकाला.

भारत को 190 के टारगेट से पहले रोकने के लिए जिम्बाब्वे ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन शिखर धवन और शुभमन गिल टिके रहे. दोनों ने इकत्तीसवें ओवर में भारत को दस विकेट से जीत दिला दी. एकदिवसीय क्रिकेट मे ओपनिंग जोड़ी अब भारत के लिए सेटल होती दिखाई दे रही है. धवन ने 113 गेंदों पर 81और शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन बनाए. इन दोनों ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ठोस शुरुआत की थी. इन दोनों के लगातार बेहतर प्रदर्शन ने टीम के दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन के लिए अब नई चुनौती खड़ी कर दी है. हालांकि, खुद लोकेश राहुल भी ओपनर हैं, पर उन्होंने अपने लिए पहले मैच में फिलहाल नीचे का आर्डर ही तय किया, जिसपर खेलने की नौबत भी नहीं आई.

लोकेश की न केवल कप्तान के रूप में चार वनडे मैचों में यह पहली जीत है, बल्कि हर्निया के ऑपरेशन के छह महीने बाद टीम में सुखद वापसी भी रही. वाशिंगटन सुंदर के कैरियर पर चोटिल होने का बुरा असर पड़ रहा है. उन्हें कई बार भारतीय टीम में रहते हुए भी चोट के कारण बाहर हो जाना पड़ा है. इस बार फिर से वह चोटिल हुए हैं, जिससे उनको जिम्बाब्वे का दौरा कर रही भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह बंगाल के आलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. पिछले आईपीएल में शाहबाज ने आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और साथ ही घरेलू क्रिकेट के दौरान भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था.

भारतीय क्रिकेटर्स की बेंच स्ट्रेंथ का पूरी दुनिया लोहा मानती है. इस प्रतिभाशाली ग्रुप को बनाने में भारत ‘ए’ टीम के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. जब राहुल द्रविड़ इंडिया ए टीम के कोच हुआ करते थे, तब उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ए टीम की सीरीज आयोजित करने की कोशिश की और उसी से निकले खिलाड़ी अब भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंगथ को मजबूत कर रहे हैं. पिछले आठ-नौ महीनों से भारतीय ए टीम का कार्यक्रम बिलकुल ठप था, लेकिन अब फिर सुगबुगाहट शुरू हुई है. संभवतः जल्दी ही भारत की ए टीम न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की ए टीमों से मुकाबला करने वाली है. बीसीसीआई इसे भारत की घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आयोजित करने की योजना बना रहा है.

इसके तहत, दलीप ट्रॉफी के मैच जब अगले महीने आठ से 25 सितम्बर के बीच खेले जाएंगे तो भारत ए टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड ए टीम के साथ होगा. इसमें एक डे-नाइट अनऑफिसियल टेस्ट मैच भी शामिल है. इस सीरीज के बाद साल के अंत में आस्ट्रेलिया ए की टीम भी भारतीय दौरे पर आ सकती है.

महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए एफटीपी योजना
कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के शामिल होने के बाद इस खेल को आने वाले वक्त मे ज्यादा तवज्जोह मिल सकती है. अब आईसीसी ने महिला क्रिकेट को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार एफटीपी योजना का ऐलान किया है. पुरुष क्रिकेट में इस तरह का कार्यक्रम पहले से चल रहा है और इसका नतीजा एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में भी सामने आ चुका है. अब महिला क्रिकेट भी फ्यूचर टूर प्लान का हिस्सा होगा. इसके तहत, आईसीसी ने अप्रैल 2025 तक कुल सात टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी-20 मैचों का खाका तैयार किया है. इसे इस साल मई से ही लागू माना जा रहा है. इस भावी दौरा कार्यक्रम में भारतीय महिला टीम भी व्यस्त रहेगी.

भारतीय महिला क्रिकेटरों को तीन साल के दौरान दो टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी-20 मैच खेलने को मिलेंगे. टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ होगा. अगले तीन सालों के एफटीपी के अनुसार सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो बताता है कि टेस्ट मे अब भी महिलाओं को और मौके दिए जाने की जरूरत है. इसके अलावा आईसीसी ने पुरुषों के लिए भी अगले चक्र के एफटीपी की घोषणा की है. इसके तहत, भारतीय पुरुष टीम 2023 से 2027 के बीच 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी-20 मैच खेलेगी. लेकिन, इस दौरान पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी.

बीसीसीआई के पूर्व सचिव का रांची में निधन
बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी का रांची में निधन हो गया. वह 62 साल के थे. उन्होंने कुछ अवसरों पर भारतीय टीम के मैनेजर की भूमिका भी निभाई थी. उनको रांची में स्टेडियम बनवाने और साथ ही झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को पूर्ण दर्जा दिलाने के लिए जाना जाता है. शुरुआती दिनों में महेन्द्र सिंह धोनी ने जिस भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे का दौरा किया था, उसके मैनेजर अमिताभ चौधरी ही थे. मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले चन्द्रकांत पंडित को आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अगले सीजन के लिए अपना हेड कोच बनाया है. पंडित की पहचान एक कामयाब के कोच के तौर पर होने लगी है.

और अंत में … इंग्लिश सीजन, जहां भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अब तक ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में जबर्दस्त खेल दिखाया है और आठ मैचों में पांच शतकों समेत 1094 रन बनाए हैं. दूसरी ओर पुजारा ससेक्स के लिए अब ‘रॉयल लंदन वनडे कप’ में भी जोरदार पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी लगाई-वह भी धमाकेदार तरीके से. टीम की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने वनडे के इस टूर्नामेंट में पहले ग्लोस्टरशायर के खिलाफ 63 रन बनाने के बाद वारविकशायर के खिलाफ 79 गेंदों पर 107 रन और फिर सरे के विरुद्ध 131 गेंदों पर 174 रन की पारी खेली. पुजारा ने डरहम के खिलाफ भी पिछले मैच में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर अपनी टीम ससेक्स को चार विकेट से जी दिलाई थी.

एक अन्य भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने भी वारविकशायर के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ससेक्स के खिलाफ तीन विकेट लेने के अलावा लीसेस्टरशायर के खिलाफ भी तीन विकेट हासिल किये. इससे पहले वह सरे के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ-साथ 74 रन की पारी भी खेल चुके हैं. पिछले मैच में नॉटिंघमशायर के खिलाफ क्रुणाल ने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन टीम की जीत में उनके 37 रन महत्वपूर्ण साबित हुए. वैसे क्रुणाल आज मिडिलसेक्स के खिलाफ फिर कमाल कर सकते हैं.

इस बीच जिम्बाब्वे का दौरा कर रहे मोहम्मद सिराज अगले महीने वारविकशायर के लिए बचे हुए तीन काउंटी मैचों में हिस्सा लेंगे. कल ही उनको इसका अनुबंध मिला है. इस टीम में पहले से ही क्रुणाल पंड्या भी खेल रहे हैं. इधर, भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना इंग्लैंड की महिला ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में औसतन बढिया प्रदर्शन कर रही हैं. सदर्न ब्रेव के लिए खेल रही स्मृति मंधाना और नॉर्दर्न सुप्रचारजर्स के लिए खेल रही जेमीमा रॉडरिग्स ने कुछ अच्छी पारी खेली हैं. जेमिमा को आज बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ खेलना है. बर्मिंघम फोनिक्स की टीम में एक अन्य भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं.

तो यह था सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित पोडाकस्ट- सुनो दिल से. संजय बैनर्जी को अगले सप्ताह तक अनुमति दीजीए, नमस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *