Skip to content

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा ने 34 साल की उम्र में खेली 50 ओवर फार्मेट में सबसे बड़ी पारी

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा ने 34 साल की उम्र में खेली 50 ओवर फार्मेट में सबसे बड़ी पारी


नई दिल्ली. चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के रॉयल वनडे कप में धमाल मचा रहे हैं. टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पहचाने जाने वाले पुजारा 50 ओवर फार्मेट में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के रॉयल वनडे कप में लगातार दूसरा ताबड़तोड़ शतक जड़ा. ससेक्स की ओर से खेलते हुए उन्हें सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रनों की पारी खेली. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और दो छक्के जड़े. पुजारा का यह रूप कम ही देखने को मिलता है. उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा. इसके साथ ही पुजारा ने 34 साल की उम्र में 50 ओवर फार्मेट में करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 नाबाद था.

चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत ससेक्स 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 378 बनाने में सफल रहा. उनके अलावा तीसरे नंबर पर उतरे टॉम क्लार्क ने 104 रनों की पारी खेली. पुजारा ससेक्स के कप्तान भी हैं. उन्होंने इससे पहले वार्विकशायर के खिलाफ आक्रामक शतक जड़ते हुए 107 रनों की पारी खेली थी.

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2014 से भारत के लिए वनडे फार्मेट में नहीं खेला है. हालांकि, वो भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं. पुजारा ने भारत की तरफ से 96 टेस्ट मैचों में करीब 44 की औसत से 6792 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक और 33 अर्धशतक जड़ा है. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत बढ़कर 52 हो जाता है. पुजारा की धीमी बल्लेबाजी के लिए अक्सर उनकी आलोचना होती है. इसलिए आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.

लिस्ट ए में पुजारा का औसत सभी फार्मेट में बेस्ट
पुजारा को भारत की तरफ से एक भी टी20 इंटरनेशनल का मौका नहीं मिला और वह सिर्फ 5 वनडे ही खेल सके. हालांकि, लिस्ट ए यानि 50 ओवर फार्मेट में उनका औसत 54 से ज्यादा है. उन्होंने 107 मैचों में 12 शतक और 30 अर्धशतकों के सहारे 4638 रन बनाए हैं. वो 20 बार नॉटआउट भी रहे हैं और हर तीसरी पारी में 50 प्लस स्कोर करते हैं.

Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Sussex, Team india



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *