हाइलाइट्स
बाबर आजम की अंग्रेजी पर मची ‘हायतौबा’
सोशल मीडिया पर हो रही है उनकी किरकिरी
लोगों ने कहा- सरफराज आपसे बेहतर
नई दिल्ली. पाक कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ कमजोर है. यह बात पूरी दुनिया को भली भांति ज्ञात है. इसका एक छोटा सा उदाहरण भी हाल ही में देखने को मिला है. दरअसल नीदरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान और मेजबान टीम के बीच वनडे सीरीज के दूसरा मुकाबला 18 अगस्त को हेजलार्वेग स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाक टीम को 98 गेंद शेष रहते सात विकेट से बड़ी जीत मिली. हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी बाबर का बल्ला चमका और टीम की जीत में खेवनहार साबित हुए. उन्होंने टीम के लिए 65 गेंद में 87.69 की स्ट्राइक रेट से 57 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात बेहतरीन चौके निकले.
मैच समाप्त होने के बाद जब उनसे पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुछ सवाल पूछे गए तो यहां उनकी जुबान थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आई. हाल यह था कि कुछ ही शब्दों के बाद उनके मूंह पर ताला लग जाता था. बाबर की अंग्रेजी भाषा पर कमजोर पकड़ को देखकर प्रशंसकों को उनकी खिंचाई करने का एक मनोरंजक विषय मिल गया है.
यह भी पढ़ें- चंद्रकांत पंडित का खुलासा, इस बार शाहरुख खान नहीं KKR के सीईओ ने की थी कोच पद की पेशकश
बता दें बाबर पहले पाक खिलाड़ी नहीं हैं जिनकी अंग्रेजी में हाथ तंग है. पूर्व पाक कप्तान इंजमाम-उल-हक, सर्फराज अहमद जैसे खिलाड़ियों का भी इस भाषा में हाथ तंग रहा है. जिसकी वजह से उन्हें भी सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनना पड़ा है. हालांकि, कुछ भारतीय फैंस सहित दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी बाबर के बचाव में भी आए हैं, और उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
यहां पढ़ें सोशल मीडिया पर कैसे आ रहे हैं कमेंट:
Even Sarfaraz used to speak better english than Babar Azam pic.twitter.com/mvK4S701J3
— Vaibhav Ingale (@itzvri45) August 18, 2022
Even i can speak better English than
Babar Azam.@babarazam258 #BabarAzam pic.twitter.com/p5UHxck1UE— Over Thinker Lawyer (@Muja_kyu_Nikala) August 19, 2022
Some jobless English professors are making fun of Babar’s English. You people go first and reach his level. You can speak better English but still no one knows you but the whole world knows Babar. That’s the actual level. #BabarAzam pic.twitter.com/eqjqP3oODv
— MUSKAN (@Musskkaan) August 19, 2022
He is not here to give a lecture in an English class. He is here based on his pure talent and amazing sportsmanship. So kindly refrain from making fun of anyone’s English fluency. As English language did not make him one of the best batsman in the world today @babarazam258 https://t.co/mcUX1RAFWE
— DrZeeQ (@ZainabS81162004) August 19, 2022
Even Sarfaraz used to speak better english than Babar Azam pic.twitter.com/mvK4S701J3
— Vaibhav Ingale (@itzvri45) August 18, 2022
बता दें दूसरे वनडे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पाक टीम के सामने 44.1 ओवरों में 187 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को ग्रीन आर्मी ने 33.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 69 और आगा सलमान ने नाबाद 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 06:43 IST