हाइलाइट्स
वीरेंद्र सहवाग का सनसनीखेज खुलासा
जहीर खान ने गांगुली को दिया था उनसे ओपन कराने की सलाह
सहवाग ने शोहेब अख्तर के साथ खास बातचीत में किया खुलासा
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) का जल्द ही पाकिस्तान (Pakistan) के साथ एक लंबे अंतराल के बाद मुकाबला होने वाला है. दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं. मैच शुरू होने से पूर्व दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी भारत-पाक मैच को लेकर दिन-प्रतिदिन कुछ नए खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच स्टार-स्पोर्ट्स के एक खास कार्यक्रम में पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज शोहेब अख्तर (Shoaib Akhtar) और देश के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक साथ आए. इस दौरान सहवाग ने बताया कि किस खिलाड़ी ने सर्वप्रथम सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को उनसे ओपन करने की सलाह दी थी.
भारतीय टीम के लिए 374 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने बताया कि दरअसल उनसे ओपन कराने की सलाह सर्वप्रथम देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने दी थी. उन्होंने टीम के मौजूदा कप्तान सौरव गांगुली से सहवाग को ओपनर के तौर पर आजमाने की सलाह दी. इसके बाद गांगुली ने भी जहीर के इस बात पर अम्ल किया. इससे पहले वह देश के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी किया करते थे.
A ‘frenemies’ bond that will be remembered in the history as a classic!
Watch @virendersehwag & @shoaib100mph revisit their #GreatestRivalry ahead of the #INDvPAK ⚔️!#BelieveInBlue | #AsiaCup | Aug 28, 6 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/FvXeA5IwaY
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2022
यह भी पढ़ें- ENG vs SA 1st Test: कागिसो रबाडा 6 महीने बाद खेले टेस्ट और बिगाड़ दिया इंग्लैंड का बल्लेबाजी लाइन-अप
टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की भूमिका मिलते ही सहवाग का इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. सहवाग ने देश के लिए 374 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 443 पारियों में 17253 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 8586, वनडे में 8273 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 394 रन दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs Pakistan, Indian Cricket Team, Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar, Sourav Ganguly, Virender sehwag, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 06:34 IST