Skip to content

VIDEO: सीएसके की जर्सी पहनते ही पुराने अंदाज में लौटे सुरेश रैना, सोशल मीडिया पर चालू हुआ कयासों का दौर

VIDEO: सीएसके की जर्सी पहनते ही पुराने अंदाज में लौटे सुरेश रैना, सोशल मीडिया पर चालू हुआ कयासों का दौर


हाइलाइट्स

सुरेश रैना सीएसके की जर्सी में आए नजर
प्रैक्टिस सेशन में दिखा पुराना अंदाज
सोशल मीडिया पर तर्क वितर्क हुआ शुरू

नई दिल्ली. एक समय था जब सुरेश रैना (Suresh Raina) भारतीय टीम के मधक्रम की जान हुआ करते थे, लेकिन समय ने करवट बदली और अब वह भारतीय टीम से सन्यास लेने के बाद आईपीएल से भी बाहर हैं. रैना साल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अभिन्न अंग हुआ करते थे. हालांकि फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. उम्मीद जताई जा रही थी कि नीलामी प्रक्रिया में उन्हें एक लंबी रकम मिल सकती है, लेकिन जब नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई तो कोई फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. हाल यह रहा कि उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा.

आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद भी रैना ने हिम्मत नहीं हारी है, और वह एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. जी हां अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘जब मैं मैदान में होता हूं तो उस एहसास से बढ़कर कुछ नहीं होता. ग्राउंड पर सबसे अच्छा समय बिताया !!’

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: रोहित शर्मा बनाम बाबर आजम, जानें कैसा है बैटिंग और कप्तानी का रिकॉर्ड

इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात जो रही वह यह थी कि वह सीएसके की जर्सी में प्रैक्टिस करते नजर आए. प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में उनका पुराना अंदाज देखने को मिला. उन्होंने जमकर बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए.

रैना को सीएसके की जर्सी में प्रैक्टिस करते हुए देखे एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या वह एक बार फिर येलो जर्सी में मैदान में उतरने के लिए तैयार हो रहे हैं.

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई टीमों के लिए खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 205 मैच की 200 पारियों में 32.5 की औसत से 5528 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 39 अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 69 पारियों में 25 सफलता प्राप्त की है.

Tags: Chennai super kings, Csk, Indian Cricket Team, IPL, Suresh raina



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *