हाइलाइट्स
भारत को पहला मैच 28 को पाकिस्तान से खेलना है
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल में औसत रहा था
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बतौर विकेटकीपर लगातार उन्हें दिनेश कार्तिक से चुनौती मिल रही है. एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में (Asia Cup 2022) दोनों को जगह मिली है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2022 में औसत प्रदर्शन के बाद यहां अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है. कुल 6 टीमों को इसके मेन राउंड में जगह मिली है. इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को पहला मुकाबला रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम की तैयारी का एक वीडियो साेशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा बड़े-बड़े शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं. पंत एक हाथ से छक्के लगाने के अलावा हेलीकॉप्टर शॉट लगाते भी दिख रहे हैं. जडेजा भी स्ट्रेट और लेग साइड पर रन बनाने हुए दिख रहे हैं. यूएई की पिच स्पिनर्स की मददगार रहती है. ऐसे में बतौर ऑलराउंडर जडेजा प्लेइंग-11 में रहना तय है.
Whack Whack Whack at the nets 💥 💥, courtesy @imjadeja & @RishabhPant17 👌👌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/FNVCbyoEdn
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
पंत का स्ट्राइक रेट 145 का
24 साल के ऋषभ पंत का ओवरऑल टी20 में स्ट्राइक रेट बेहतरीन है. उन्होंने 167 मैच में 32 की औसत से 4250 रन बनाए हैं. 2 शतक और 22 अर्धशत लगाया है. नाबाद 128 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 145 का है. इस दौरान उन्होंने 384 चौके और 194 छक्के जड़ चुके हैं. यानी वे एशिया कप में टी20 करियर के 200 छक्के पूरे कर सकते हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो पंत ने 54 मैच की 48 पारियों में 883 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 65 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
Asia Cup 2022: भारत को एक नहीं 2 बाबर चुनौती देने को तैयार, दोनों ने जड़े शतक, रिकॉर्ड डराने वाला
33 साल के रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने ओवरऑल टी20 के 290 मैच में 26 की औसत से 3134 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 129 का है. वहीं इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 31 की औसत से 193 विकेट भी लिए हैं. 16 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 62 टी20 में 422 रन बनाने के अलावा 50 विकेट भी अपने नाम किया है. इकोनॉमी 7 के आस-पास है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Ravindra jadeja, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 18:43 IST