बारबाडोस. वेस्टइंडीज को आखिरकार टी20 सीरीज में (WI vs NZ) पहली जीत मिली. टीम ने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. हालांकि कीवी टीम सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. इससे पहले वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ भी टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 145 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग और शेमराह ब्रुक्स के अर्धशतक के सहारे 19 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. बुक्स 56 रन बनाकर नाबाद रहे. रोवमैन पॉवेल ने भी 27 रन की आक्रामक पारी खेली. टीम ने 8 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड टीम को मात दी है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने तेज शुरुआत की. ब्रेंडन किंग और शेमराह ब्रुक्स ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके जीत पक्की कर दी. उन्होंने 13.1 ओवर में 102 रन जोड़े. किंग 35 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं ब्रुक्स ने 59 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए. 3 चौका और 2 छक्का जड़ा. नंबर-3 पर उतरे डेवॉन थॉमस सिर्फ 5 रन बना सके.
पॉवेल ने खेली आक्रामक पारी
चौथे नंबर पर उतरे रोवमैन पॉवेल ने आतिशी अंदाज दिखाया. वे 15 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 2 चौका और 2 छक्का लगाया. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को 36 रन देकर एक विकेट मिला. अन्य 4 गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटलर ने 4 ओवर में 30 रन दिए.
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंग्लैंड में उगल रहा रन, 13 मैच 7 शतक और औसत 100 का, सभी गेंदबाजों को कूटा
एमएस धोनी के गोलकीपर से विकेटकीपर बनने की कहानी, एक कोच ने बदल दिया वर्ल्ड क्रिकेट का इतिहास
इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 57 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. मार्टिन गप्टिल ने 15, डेवॉन कॉनवे ने 21 और सेंटनर ने 13 रन बनाए. कप्तान केन विलियसन ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी सिर्फ 24 रन बना सके. ग्लेन फिलिप्स ने 26 गेंद पर 41 रन बनाकर स्कोर को 150 रन के करीब पहुंचाया. उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को 3 विकेट मिला. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने भी 2 विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kane williamson, New Zealand, Nicholas Pooran, West indies
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 07:05 IST