बारबाडोस. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने तूफानी बल्लेबाजी की. इस कारण न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 215 रन का विशाल स्काेर खड़ा किया. इसके बाद शानदार गेंदाबजी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को सिर्फ 125 रन पर रोक दिया. इस तरह से कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा नहीं रहा है. पिछले दिनों उसे भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. टीम का प्रदर्शन इसलिए निराशाजनक कहा जा सकता है, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है.
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मार्टिन गप्टिल और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. गप्टिल 11 गेंद पर 20 और विलियमसन 2 गेंद पर 4 रन बनाकर एक ही ओवर में आउट हुए. 4 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 36 रन था. इस बीच कॉनवे 34 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और 3 छक्का लगाया. अब स्कोर 3 विकेट पर 107 रन हो गया था.
83 रन की बड़ी साझेदारी की
ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 83 रन की आक्रामक साझेदारी की. फिलिप्स ने 41 गेंद का सामना किया. 185 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए. 4 चौका और 6 छक्का लगाया. वहीं मिचेल ने 20 गेंद पर 240 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. 2 चौका और 4 छक्का लगाया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ को भी एक-एक विकेट मिला.
VIDEO: पुजारा दिखे आतिशी अंदाज में, पंड्या की टीम के खिलाफ एक ओवर में बटोरे 22 रन, शतक भी जड़ा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 28 रन पर 5 बड़े विकेट गंवा दिए थे. 11वें नंबर के बल्लेबाज ओबेड मैकॉय ने सबसे अधिक नाबाद 23 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल ने 21 और रोमारिया शेफर्ड ने 18 रन बनाए. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रेसवेल ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Daryl Mitchell, Kane williamson, New Zealand, Nicholas Pooran, West indies
FIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 06:20 IST