Skip to content

ZIM vs IND 1st ODI: ईशान किशन को राष्ट्रगान के दौरान कीड़े ने किया परेशान- Video

ZIM vs IND 1st ODI: ईशान किशन को राष्ट्रगान के दौरान कीड़े ने किया परेशान- Video


हाइलाइट्स

भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कमाल दिखाया
जिम्बाब्वे की पारी 189 रन पर समेटी, दीपक चाहर, प्रसिद्ध और अक्षर को 3-3 विकेट
मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान एक कीड़े ने ईशान किशन को किया परेशान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे (IND vs ZIM 1st ODI) में मौका मिला. गुरुवार को हरारे में इस मुकाबले में केएल राहुल ने कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभाली और टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन को एक कीड़े ने परेशान किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग-XI में मौका मिला. भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को महज 189 रन पर समेट दिया. पेसर दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए जबकि 1 विकेट मोहम्मद सिराज को मिला. कप्तान चकाबवा ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया. उन्होंने 51 गेंद खेलीं और 4 चौके लगाए.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

मुकाबला शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान बज रहा था, तब एक कीड़ा ईशान किशन की गर्दन के पास बैठने की कोशिश में लगा रहा. ईशान किशन इससे बचते नजर आए और उन्होंने गर्दन पर झटका भी मारा. बगल में कुलदीप यादव भी खड़े थे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि तब वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 2 मैचों में कुल 19 रन बना सके.

Tags: Hindi Cricket News, India vs Zimbabwe, Ishan kishan



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *